मुजफ्फरपुर.
सरकारी स्कूलों में सेवाकाल के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षकों व कर्मियों के आश्रितों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. शुक्रवार, 19 दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से 53 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर औपबंधिक नियुक्ति सह पदस्थापन पत्र सौंपा जायेगा. जिला शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिला अनुकंपा समिति ने गत 10 दिसंबर की बैठक में कुल 55 आवेदनों को स्वीकृति दी थी. इसके बाद 15 दिसंबर को अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मिलान के लिए आमंत्रित किया गया था. हालांकि, इस प्रक्रिया में 55 में से केवल 53 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. शुक्रवार शाम चार बजे समाहरणालय स्थित सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

