8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को 38964 आवेदन

डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को विमर्श सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के कार्यों की कार्यों की समीक्षा की.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को विमर्श सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के कार्यों की कार्यों की समीक्षा की. मौके पर सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान जानकारी दी गई कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दावा-आपत्ति अवधि में नाम जोड़ने को 38,964, नाम हटाने को 4960 व किसी भी प्रकार के संशोधन को 11261 आवेदन प्राप्त हुए है, जिस पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसका निष्पादन 25 सितंबर तक करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची में जो मतदाता आए हैं और अंतिम रूप से प्रारूप मतदाता सूची में जिनका नाम जा रहा है, के संबंध में भी जानकारी दी. इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि एक नवंबर 25 के आधार पर बिहार विधान परिषद में तिरहुत स्नातक एवं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 30 सितंबर 25 को उक्त निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची हेतु पब्लिक नोटिस का प्रकाशन किया जाएगा और छह नवंबर 25 तक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र- 18, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र- 19 में एक नवंबर 25 के अहर्ता तिथि के आधार पर कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति अपना नाम जोड़ने हेतु आवेदन दे सकते हैं. मौके पर जिला जदयू महासचिव सुदेश कुमार शाही, राजद के गुलाम मुस्तफा, बसपा के सहदेव राम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट के नियाज अहमद सिद्दीकी, भाजपा के अरुण कुमार गोप के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel