सोनो . सब्जी भरे बारी के नीचे छिपाकर बंगाल से झारखंड होते हुए बिहार लायी जायी जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बटिया पुलिस ने पकड़ी है. पुलिस को यह सफलता गुरुवार देर रात्रि को मिली. डब्ल्यूबी 37 ई 7726 नंबर के पिकअप में सब्जी भरी बोरियों के नीचे छिपाकर रखे 167 कार्टन बरामद हुए जिसमें कुल 3216 बोतलें विदेशी शराब थी. पुलिस ने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान आसनसोल, पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल थाना क्षेत्र के शीतला गांव निवासी अयनुल खान व खलासी की पहचान पश्चिम बंगाल के रानीगंज निवासी अभिजीत केउरा के रूप में हुई है. दोनों के मोबाइल व बरामद शराब के साथ ही उक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया गया. बटिया थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि सूचना मिलने पर शिवानी लाइन होटल के पास बटिया घाटी से पहले एनएच 333 पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी. इसी दौरान उक्त नंबर के पिकअप को रोका गया. तलाशी लेने पर वाहन में सब्जी के बोरे के नीचे 134 कार्टून विदेशी शराब मिली. बरामद सभी 3216 बोतल में कुल 1206 लीटर विदेशी शराब पंजाब में बिक्री के लिए बनी हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा वहीं थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कहा कि बटिया में शराब तस्करी के विरुद्ध सख्ती और तत्परता के साथ वाहन चेकिंग चलता रहेगा. इस छापेमारी टीम में बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी, एसआई दिलीप कुमार, एसआई हरेराम यादव, सिपाही इंद चौधरी व विकास कुमार, महिला सिपाही मधु कुमारी, बीएचजी राज कुमार हेंब्रम, अरुण कुमार सिंह व शंकर चौधरी और चालक तनवीर खान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

