बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र स्थित संकुल संसाधन केंद्रों पर तीसरी से आठवीं कक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन की जा रही है. मूल्यांकन 26 मार्च को संपन्न होगी. इस वर्ष कॉपी की जांच परियोजना निदेशक के निर्देश पर सीआरसी स्तर पर की जा रही है. मूल्यांकन कार्य के समाप्ति के बाद स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर सभी छात्रों को प्रगति पत्र का वितरण किया जाएगा. बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि प्राईमरी व मिडिल स्कूल के परीक्षा में सम्मिलित कक्षा तीन से आठवीं के कॉपियों की जांच की जानी है. मूल्यांकन स्वच्छ वातावरण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड लाने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर परीक्षा ली गई थी. मूल्यांकन भी केंद्र बनाकर किया जा रहा है. रैंडम तरीके से इन छात्राओं के उत्तर पुस्तिका में दिए गए उत्तर का मूल्यांकन एवं अंक सेट आदि की जांच की जायेगी. संबंधित छात्राओं का साक्षात्कार कर प्रश्न के उत्तर की भी जानकारी लेंगे. मूल्यांकन का रिपोर्ट हर हाल में पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश सभी को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है