जंदाहा. जंदाहा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात एनएच 322 पर वाहन चेकिंग के दौरान झम्मनगंज गांव के समीप डाक पार्सल लिखा मालवाहक वाहन से प्रतिबंधित कफ सिरप पकड़ा है. पुलिस ने वाहन से 28 कार्टन में बंद 3920 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है. कार्रवाई के दौरान भागने का प्रयास कर रहे वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि वाहन पर सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकला. वाहन चालक रुस्तमपुर थाना के रुस्तमपुर वार्ड संख्या 15 निवासी स्वर्गीय सरयुग राय के पुत्र उपेंद्र राय बताया गया. भाग निकले व्यक्ति की पहचान भी उक्त गांव निवासी संजय राय के पुत्र लालू राय के रूप में की गयी है. इस मामले में जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुकलेश कुमार ने प्राथमिकी कराई है.
बताया गया कि इसकी सूचना औषधि नियंत्रक हाजीपुर को दी गयी. सूचना पर औषधि निरीक्षक जयशंकर प्रसाद अपनी टीम के साथ पहुंच जांच पड़ताल की. इन्होंने बताया कि बरामद समान मादक पदार्थ है, जो एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में आता है. वही इस संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसको लेकर बरामद कफ सिरप को जब्त किया गया है तथा गिरफ्तार किये गये चालक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

