गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों को लेकर 25 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. हथुआ थाना क्षेत्र में निर्भया पुरी के आवेदन पर अमित पुरी, अभिषेक पुरी, बबलू पुरी, मनमौन पुरी और विजय पुरी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सुबैद खान के बयान पर जुनैद खान, गोलू खान, सूरज सिंह और आमिर खान को आरोपित बनाया गया है. उचकागांव में जितेन्द्र कुमार व रीता देवी ने अफसर खान और वीरेंद्र महतो को अभियुक्त ठहराया है. बैकुंठपुर थाने में सलमा खातून ने कमलावती देवी, इंदु देवी और अमेरिका साह पर मुकदमा दर्ज कराया है. गोपालपुर में अशोक कुमार सिंह ने रतीजन खातून, अमरजीत खातून और शम्भु नट को आरोपित बनाया है. विशंभरपुर में भरत राय ने सोगर खातून पर मामला दर्ज कराया है. श्रीपुर थाना में राजकुमार चौहान ने अतीरूदीन मियां समेत 13 लोगों को नामजद किया है. इसी तरह सिंपी कुमारी, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार शर्मा, सिलावंती देवी, अमन चौधरी, रंजन यादव और कैलाश शर्मा ने भी अलग-अलग आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

