नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बबुआन सीमा के समीप एसएसबी जवानों ने तस्करी का 180 किलो गांजा जब्त कर लिया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भाग निकला. एसएसबी ने जब्त गांजा को घूरना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार बथनाहा के कार्य क्षेत्र बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घूरना के कार्यक्षेत्र स्थित गांव बबुआन में भारतीय सीमा के भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/4 के समीप से 180 किलो गांजा जब्त किया. जो नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
अररिया. नगर थाना पुलिस ने रामपुर कोदरकट्टी के समीप से डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में कमलदहा वार्ड संख्या 09 निवासी मो उमर फारूक व राहिल बताया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

