फोटो-1- शिविर में महिलाओं की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि, कोचस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 151 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आयीं गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, वीडीआरएल, यूरिन, आरएच फैक्टर और टीबी स्क्रीनिंग सहित अन्य जांच की गयी. जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की दवा दी गयी. साथ ही गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी. चिकित्सकों ने प्रसव के बाद गर्भधारण से बचाव के लिए स्थायी और अस्थायी दोनों विधियों के बारे में विस्तार से बताया. हालांकि, सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की ओर रुख करना पड़ा. इससे उनमें नाराजगी देखी गयी. मौके पर बीएचएम मतिउर रहमान ताज, बीसीएम अजय कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, ज्योति कुमारी, रिंकी कुमारी, चिंता देवी, प्रभु कुमार और मनोज कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

