12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैगंबर हजरत मुहम्मद का 1500 वीं जन्म दिवस अकीदत व उल्लास साथ मनाया गया

शहर व आसपास के गांव-कस्बों, पंचायतों एवं प्रखंडों में हजरत मुहम्मद साहब का 1500वां जन्म दिवस अकीदत के साथ शुक्रवार को मनाया गया.

5 हैज 200 में- हजरत मोहम्मद की जयंती मनाते अकीदतमंद लोग

5 हैज 203 में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंद लोग

हजारीबाग. शहर व आसपास के गांव-कस्बों, पंचायतों एवं प्रखंडों में हजरत मुहम्मद साहब का 1500वां जन्म दिवस अकीदत के साथ शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों को सजाया गया. शहर के जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसका नेतृत्व जामा मस्जिद के इमाम व शहर काजी मुफ्ती अब्दुल जलील ने किया. जुलूस चिश्ती मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला, खिरगांव, जाम मस्जिद रोड, सरदार रोड, ईदगाह चौक, लाखे, कार्रा, मटवारी, मंडई, कोलघट्टी, पगमिल, हाशमियां कालोनी, लोहसिंघना समेत अन्य मुहल्लों से निकाला गया जुलूस जामा मस्जिद पहुंचा. यहां से शहर के मुख्य मार्गों से गुजर कर देर शाम समाप्त हाे गया. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने अपने हाथों में मोहम्मद साहब की शिक्षा और उपदेशों से लिखी तख्तियां लिए हुुुए थे. जुलूस में वाहनों का आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिसमें उलेमा, कारी, हाफिज कुरान की आयतें पढ रहे थे.

सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध

जुलूस-ए-मुहम्मदी शांति और सदभाव में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय रही. पहले से प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक हुईं. सुरक्षा के लिए शहर में जिला पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया था. जुलूस मार्ग में चौक-चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरनेवाले जुलूस-ए- मुहम्मदी में शामिल लोगों का स्वागत कई समाजिक संगठन एवं राजनीतिक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया.

मौलाना मुफ्ती महबूब आलम, मुफ्ती कामरान हसीब, कारी हसीन, मौलाना गुलाम वारिस, मोलाना मुख्तार हबीबी, मौलाना वाहीद, कारी शमशेर, कारी महमूद हफीज, शकील बिहारी, शमशेर आलम, अलाउद्ददीन हवारी, संजर मलिक,सलीम रजा, जमील खान, इरफान अहमद काजू, टिंकू खान, तारीक आलम, अवसाफ अहमद प्रिंस, मशकूर अहमद समेत काफी संख्या में लोगों ने जुलूस को सफल बनाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel