5 हैज 200 में- हजरत मोहम्मद की जयंती मनाते अकीदतमंद लोग
हजारीबाग. शहर व आसपास के गांव-कस्बों, पंचायतों एवं प्रखंडों में हजरत मुहम्मद साहब का 1500वां जन्म दिवस अकीदत के साथ शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों को सजाया गया. शहर के जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसका नेतृत्व जामा मस्जिद के इमाम व शहर काजी मुफ्ती अब्दुल जलील ने किया. जुलूस चिश्ती मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला, खिरगांव, जाम मस्जिद रोड, सरदार रोड, ईदगाह चौक, लाखे, कार्रा, मटवारी, मंडई, कोलघट्टी, पगमिल, हाशमियां कालोनी, लोहसिंघना समेत अन्य मुहल्लों से निकाला गया जुलूस जामा मस्जिद पहुंचा. यहां से शहर के मुख्य मार्गों से गुजर कर देर शाम समाप्त हाे गया. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने अपने हाथों में मोहम्मद साहब की शिक्षा और उपदेशों से लिखी तख्तियां लिए हुुुए थे. जुलूस में वाहनों का आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिसमें उलेमा, कारी, हाफिज कुरान की आयतें पढ रहे थे.
सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंधजुलूस-ए-मुहम्मदी शांति और सदभाव में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय रही. पहले से प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक हुईं. सुरक्षा के लिए शहर में जिला पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया था. जुलूस मार्ग में चौक-चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये थे. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरनेवाले जुलूस-ए- मुहम्मदी में शामिल लोगों का स्वागत कई समाजिक संगठन एवं राजनीतिक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

