जिले में मनरेगा मद से 69, डीएमएफटी से 45, विभागीय आवंटन से 127 तथा पीएम जनमन से 68 स्थानों पर कुल साढ़े 12 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. यह बातें डीसी हेमंत सती ने कहीं. उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों में 20 से कम बच्चे हैं, वहां कमरे, कार्यालय तथा शौचालय का निर्माण कर आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक मनरेगा मद में 25, डीएमएफटी मद में 45 तथा विभागीय आवंटन से 30 केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष स्थानों पर कार्य प्रगति पर है. पर्व के बाद सभी केंद्र बनकर तैयार हो जायेंगे, जिससे बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

