Weather Update Today: देश में पश्चिमी विक्षोप का असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. वहीं, बिहार में बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी है. देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भी मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. जानें आज यानी रविवार को छुट्टी के दिन कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल.
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में आज भी बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह सापेक्षित आर्द्रता 94 फीसदी दर्ज की गई. विभाग ने शहर में दिन में आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. (भाषा)
आईएमडी के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश होगी. हरियाणा के नंदगांव, बरसाना, जलेसर, फिरोजाबाद और यूपी के शिकोहाबाद के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान सहसवान, अतरौली, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, आगरा और डीग (राजस्थान) के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी होगी.
राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च यानी आज से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी व बारिश में बढोतरी होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए