Weather Update Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा. स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 13 मार्च से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 12 मार्च को झारखंड के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में आंशिक बादल छाये रहेंगे. जानें यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार के मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिल सकता है. ठंडी हवाओं के प्रवाह बढ़ने से लोगों को उमस और गर्मी से कुछ दिनों तक थोड़ी राहत मिलेगी. इसके प्रभाव से पटना समेत 14 जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने से ट्रफ लाइन का प्रभाव बिहार में बना हुआ है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 12 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में आंशिक बादल छाये रहेंगे. शेष भागों में आसमान साफ रहेगा. 13 और 14 मार्च को भी राज्य में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में शनिवार को दिन के समय आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 दर्ज किया गया.
झारखंड के कई जिलों में आज ओलावृष्टि ( Jharkhand weather) की संभावना है. वहीं, राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर तक होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. मौसम केंद्र रांची की ओर से यह चेतावनी शुक्रवार को जारी की गयी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि 11 मार्च को उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. शनिवार (11 मार्च) को सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. होली के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इसके अलावा आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी. बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर, दक्षिण हरियाणा और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं. उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और दक्षिणी भागों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए