Weather Forecast Today LIVE Updates: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग परेशान हैं. 17 अप्रैल को तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. केरल में 18 अप्रैल तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. जानें मौसम का हर अपडेट यहां
असम में तूफान के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. एक आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गयी है. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी-तूफान के साथ होने वाली बारिश को ‘बोरदोइसिला’ कहा जाता है. बुलेटिन के अनुसार बिजली गिरने के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं और बिजली की लाइनें टूट गयी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 47 प्रतिशत दर्ज की गयी. विभाग के मुताबिक दिल्ली में दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
असम में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के कारण दो बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. शनिवार का एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बृहस्पतिवार से असम के कई हिस्सों में ‘बोरदोइसिला’ ने सराबोर कर दिया. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को ‘बोरदोइसिला’ कहा जाता है.
राजस्थान में जारी गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ अंधड़ और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने से 17 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं चूरू जिलों में दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से अंधड़ चलने तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में आसमान साफ रह सकता है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था.
19 अप्रैल तक मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में गर्म हवा चलने के आसार हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान इन राज्यों में 16 से 18 अप्रैल के बीच गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. आने वाले सप्ताह में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात में भीषण गर्मी पड़ सकती है.
हरियाणा के ज्यादातर हिस्से में मौसम गर्म रहा, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में शुक्रवार को पारा में मामूली गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा के गुरुग्राम और नारनौल में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.4 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम के प्रभावित होने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में शनिवार तक 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्लीवासियों को शुक्रवार को भी गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटों के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के आसार नहीं हैं. विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह शहर में लू चलने की आशंका है और अधिकतम तापमान 18 अप्रैल तक धीरे-धीरे बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए