Weather Forecast LIVE Updates: बिहार के लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक झारखंड का भी मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इनका मौसम पर असर देखने को मिल सकता है. जानें आज आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम
यूपी में मौसम की करवट के बाद एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. पश्चिमी यूपी के अलावा कई अन्य जगहों पर गर्मी बढ़ रही है. कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.
झारखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम शुष्क हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इधर मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह तापमान में इजाफे के कारण लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ सकता है. विभाग ने एक चार्ट जारी कर कहा है कि राज्य के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में 7 जून के बाद से कई जिलों में बारिश हो सकती है.
यूपी के मौसम में हुए बदलाव के बीच शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में सुबह आसमान साफ रहा. आंधी और बरसात के बाद अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. दिन के समय धूप की वजह से एक बार लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. हालांकि बीच में बादलों की आवाजाही बने रहने और हवाओं के कारण लू की स्थिति नहीं है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. साथ ही यह भी कहा है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के किसी हिस्से में बारिश की भी संभावना नहीं है.
बिहार के लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे क्योंकि गुरुवार को खगड़िया जिले में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही राज्य में कम से कम 13 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में राज्य में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने के आसार है.
राजस्थान में मई में रिकॉर्ड 62.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो रेगिस्तानी राज्य में इस महीने की यह बीते 100 साल की सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मई में औसतन 13.6 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार, अनेक पश्चिमी विक्षोभों एवं अन्य कारणों के चलते आए दिन बूंदाबांदी से लेकर भारी बारिश होती रही. उसके अनुसार इस महीने में कुल 62.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो मई में पिछले 100 वर्षों में सर्वाधिक रही है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए