Weather Forecast Updates Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ बीकानेर, ग्वालियर, सतना, गया, भागलपुर और फिर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसका असर मौसम पर पड़ सकता है. इधर कई दिनों तक भारी बारिश का दौर झेलने के बाद उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में सुधार हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने फंसे हुए पर्यटकों को निकालने, मुख्य मार्गों पर यातायात परिचालन बहाल करने और नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से रोकने के लिए बुधवार को युद्धस्तर पर कार्य जारी है. जानें आज के मौसम का हाल
कलजानी नदी के उफान के कारण मेचपारा गांव में बाढ़ आने के बाद भारतीय सेना ने 72 ग्रामीणों को निकाला.
Assam: मूसलाधार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ने से डिब्रूगढ़ के कई इलाकों में बाढ़ आ गई और पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया.
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. NDRF के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं, जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दो और शाहदरा इलाके में एक टीम तैनात की गई है. अधिकारियों ने बताया कि टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन की मदद कर रही हैं. सभी टीम नाव, रस्सियों और अन्य बचाव उपकरणों से लैस हैं.
डीडीएमए के अनुसार दिल्ली में जरूरी सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालयों से इतर अन्य कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे. निजी कार्यालयों को सलाह दी गयी कि कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहें, कश्मीरी गेट के आस-पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठान रविवार तक बंद रहेंगे.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनी. बचाव अभियान जारी है. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यहां हालात बहुत असामान्य हैं. हम लोगों को यहां बाहर निकलने के लिए समझा रहे हैं क्योंकि जलस्तर काफी ऊपर आ चुका है. अभी तक करीब 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में बाढ के हालात पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बृहस्पतिवार को एक विशेष बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल होंगे. केजरीवाल डीडीएमए के उपाध्यक्ष भी हैं.
यमुना में जलस्तर के 208.48 मीटर तक बढ़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को नदी के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल न करने को कहा है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46 मीटर पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जलस्तर के कारण, पानी यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है.आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें. जिन आबादी वाले इलाकों में पानी भरा है, वहां से लोगों को निकाला जा रहा है. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सर्वाधिक जरूरी है.
सरकारी एजेंसियों की मानें तो, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार को 207.83 मीटर के स्तर तक पहुंच गया और इस तरह से 1978 का 207.49 मीटर का रिकार्ड टूट गया. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में यमुना का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. यमुना का जलस्तर रविवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे 203.14 मीटर था, जो सोमवार शाम पांच बजे तक बढ़कर 205.4 मीटर हो गया. यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को उम्मीद से 18 घंटे पहले ही पार कर गया.
स्काइमेट वेदर के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश होने के आसार है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए