27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Breaking News Live: सीएम योगी पर छाया फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

CM योगी ने फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखते हुए शेयर की तस्वीर

Up Breaking News Live: सीएम योगी पर छाया फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर
Up breaking news live: सीएम योगी पर छाया फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर 1

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है. खेल का जादू भारतीय दर्शकों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को चियर करने के लिए लोग मैच शुरू होते ही टीवी खोलकर बैठे हुए हैं. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने आवास पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे हैं. इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपने ड्रॉइंग रूम में योगी आदित्यनाथ मैच का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए 'फीफा वर्ल्ड कप' कैप्शन दिया है.

सीएम योगी को लिखा पत्र, वक्फ बोर्ड पर प्रशासक नियुक्त करने की मांग

यूपी हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड पर प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने दोनों बोर्ड पर नियमानुसार काम न करने के आरोप लगाए हैं. मोहसिन रजा ने अपने पत्र में लिखा है कि बोर्ड का कर्तव्य है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग वक्फ अधिनियम के अधीन इस प्रकार करे कि उसके अधीक्षण में आने वाले वक्फों को उचित रूप से अनुरक्षित, नियंत्रित और प्रशासित किया जा सके और उसकी आय का उपयोग उन उद्देश्यों अथवा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए किया जाए जिसके लिए वक्फ स्थापित किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण लगातार बने हुए हैं एवं इसकी आय का दुरुपयोग होने के कारण पसमांदा एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद अब तक नहीं हो सकी है. दोनों बोर्डों की हालत भी अत्यंत गंभीर है. उन्होंने कहा कि अनियमितताओं को देखते हुए राज्य सरकार दोनों बोर्डों में किसी उच्च अधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर अपने नियंत्रण में संचालित करे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल

Up Breaking News Live: सीएम योगी पर छाया फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर
Up breaking news live: सीएम योगी पर छाया फीफा वर्ल्ड कप का खुमार, टीवी पर फाइनल मैच देखते शेयर की तस्वीर 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. ये मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई. इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सीएम योगी को सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अध्यक्ष राजेश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा समेत 9 नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने किसानों को उनकी उचित समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है. मुलाकात के बाद हरिनाम सिंह ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में सीएम से मुलाकात हुई.

पीलीभीत में ट्रक ने बाइक सवार माता-प‍िता सह‍ित दो बच्‍च‍ियों को रौंदा

पीलीभीत में तेज रफ्तार ने पीलीभीत ज‍िले में रव‍िवार को माता प‍िता सह‍ित दो मासूम बच्‍च‍ियों की ज‍िंदगी छीन ली. हादसा बरखेड़ा में हुआ. ट्रक की टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि चारो की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है.

उत्तर प्रदेश डोमेस्टिक टूरिज्म में देश में नंबर-1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर प्रकार के पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं. आज उत्तर प्रदेश डोमेस्टिक टूरिज्म में देश में नंबर-1 है. मुख्यमंत्री ने रविवार को 37वें इण्डियन एसोसिएशन आफ टुअर आपरेटर्स (IATO) के वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि धार्मिक पर्यटन के लिहाज से दुनिया की सबसे प्राचीनतम नगरी काशी हमारे उत्तर प्रदेश में है, जहां कोई भी पर्यटक हर हर महादेव का नारा लगाए बगैर नहीं रह सकता. काशी में एक वर्ष पहले जहां एक करोड़ सालाना पर्यटक आते थे, वहीं इस वर्ष सिर्फ सावन माह में एक करोड़ पर्यटक प्रदेश में आए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अयोध्या भी इसी प्रदेश में है जहां हर भारतीय की पहुंचने और दर्शन करने की अभिलाषा रहती है. अयोध्या पहुंचकर कोई भी व्यक्ति जय श्रीराम बोले बगैर नहीं रह सकता.

गोरखपुर में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल

गोरखपुर में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में पांच बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है. हालांकि, राहत की बात ये है कि, बच्चों को हादसे में मामूली रूप से चोट आई हैं. फिलहाल, घायल बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया है. सभी बच्चे देवरिया से तारामंडल घूमने जा रहे थे. घटना खोराबार क्षेत्र के फोरलेन की है.

सीएम योगी ने UPPSC द्वारा चयनितों को सौंपे नियुक्ति-पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु UPPSC द्वारा चयनित 1,395 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति-पत्र वितरण किए. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज के समय में भर्ती की किसी भी प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद जातिवाद या भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता.

अमरोहा में अवैध कारतूसों की बिक्री से अर्जित संपत्ति जब्त

अमरोहा जिला प्रशासन ने अवैध कारतूसों की बिक्री से अर्जित हसनपुर निवासी प्रतीक सक्सेना की संपत्ति को जब्त कर लिया है. सक्सेना की 1 हेक्टेयर भूमि की कीमत लगभग 41 लाख रुपये है.

नोएडा में कार का संतुलन बिगड़ने से हुए हादसे में 4 लोग घायल

नोएडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक कार का संतुलन बिगड़ने से हुए हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद है.

लखनऊ विवि में रात 10 बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर रोक

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. यहां छात्र और पुलिस शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे उस वक्त आमने-सामने आ गये, जब छात्रावासों से देर रात छात्र बाहर घूम रहे थे. इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोक भी हो गई. आरोप है कि चाय पीने निकले छात्रों को गश्त कर रहे पुलिस वालों ने पीटा जिसमें से तीन छात्रों को चोटें आई हैं. इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास से छात्रों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है.

आगरा में बोनट खोलते ही कार में लगी भयंकर आग

आगरा में देर रात को सिकंदरा हाईवे पर एक कार अचानक से धुआं देने लगी और देखते ही देखते कार में आग लग गई. कार में बैठा हुआ चालक तो बाहर निकल आया लेकिन काल को बचा नहीं सका कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग को बुझाया. काफी देर तक हाईवे पर जाम भी लगा रहा.

लखनऊ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आज

राजधानी लखनऊ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज कार्यक्रम का आयोजन होना है. गन्ना विकास संस्थान, डालीबाग में सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और दानिश आजाद अंसारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, 'विश्‍व के समस्त अल्‍पसंख्‍यक भाई-बहनों को अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें