WPL 2023, Gujarat Giants vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2023 के नौवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने गुजरात के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाये केवल 7.1 ओवर में 107 रन बनाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत में शेफाली वर्मा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 258 गेंदों में 10 और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली. गुजरात ने गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाया था.
गुजरात जायंट्स को हराने के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर ली है. दिल्ली के 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के बाद कुल 6 अंक हो गये हैं. प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर मुंबई की टीम है. मुंबई ने अबतक अपने सारे तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तीन मैच में मुंबई के भी कुल 6 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई की टीम दिल्ली से आगे है.
शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने केवल 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 107 रन बनाकर गुजरात के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने केवल 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 76 रन बनाये. इसके अलावा लैनिंग ने भी 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली.
गुजरात के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी शुरुआत की है. तीन ओवर में दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाये 34 रन बना लिया है. जिसमें शेफाली ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. जबकि लैनिंग 4 के निजी स्कोर पर शेफाली का साथ दे रही हैं.
गुजराज जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मरीजान काप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाये. गुजरात की टीम के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन बनाये.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए