WPL 2023, UP Warriors vs Royal Challengers Banglore Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर ली. आरसीबी के लिए कनिका अहुजा ने सर्वाधिक 46 रनों के पारी खेली. बता दें कि इससे पहले आरसीबी को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए कनिका अहुजा ने सर्वाधिक 46 रनों के पारी खेली. वहीं, यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि ग्रीस हैरिस, सोफी और देविका वैध ने 1-1 विकेट चटकाये. बता दें कि यह आरसीबी की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.
यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच बुधवार (15 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में पहली पारी में 145 के औसत स्कोर के साथ बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है. स्पिनरों को तेज गेंदबाजों की तुलना में अधिक विकेट मिलने की उम्मीद है. हालांकि, यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए