WPL 2023 MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (21 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस लगातार दो हार के बाद वापसी जीत की पटरी पर लौट आई है. मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर एमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बॉलिंग में तीन विकेट अपने नाम किए वहीं बल्ले से उन्होंने टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण 31 रन बनाएं.
मुंबई इंडियंस लगातार दो हार के बाद वापस जीत की पटरी पर लौट आई है. मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर एमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बॉलिंग में तीन विकेट अपने नाम किए वहीं बल्ले से उन्होंने टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण 31 रन बनाएं.
डब्ल्यूपील 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल उल्ट रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने लगातार 5 जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार का सामना किया. हालांकि, लगातार दो हार से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, आरसीबी की शुरुआत सबसे खराब रही और टीम को लगातार 5 मैच गंवाने के बाद पिछले दो मैच में जीत मिली और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए