WPL 2023, MI vs UP: महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई को पहली हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस हार के बाद भी मुंबई अंक तालिका में पहले नंबर पर है. यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूपी के गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की पूरी टीम को 127 रनों पर समेट दिया. यूपी ने आखिरी ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. एक्लेस्टन ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी.
यूपी वारियर्स ने शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया. यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में पहली हार है. इस हार के बाद भी मुंबई की टीम टॉप पर है. यूपी ने पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनने के बाद मुंबई को 127 रनों पर ढेर कर दिया. हालांकि यूपी एक आसान जीत नहीं जीत पाया. मैच आखिरी ओवर में परिणाम तक पहुंचा.
एलिसा हीली (Alyssa Healy) (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, शिवली शिंदे, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए