KKR vs LSG Highlights: आईपीएल 2023 के शनिवार के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. रिंकू सिंह का जादू आज नहीं चला और वह आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. उन्होंने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन आखिरी गेंद पर 8 रन नहीं बना पाये. आखिरी गेंद तक चले रोमांच में लखनऊ ने जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 176 रन बनाये. निकोलस पूरन ने अर्धषतक जड़ा. जवाब में केकेआर 175 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एक रन से हार गयी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ लखनऊ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गयी है. रिंकू सिंह ने केकेआर को जीताने के लिए आखिरी ओवर में काफी परिश्रम किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं पाये.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. पूरन की पारी के दम पर ही लखनऊ 176 के स्कोर तक पहुंच सकी है. केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट चटकाये. लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही.
प्रेरक मांकड़ 26 रन बनाकर आउट हो गये हैं. वैभव अरोड़ा ने उनका विकेट लिया. लखनऊ को पावर प्ले के ठीक बाद 55 रन के स्कोर पर यह झटका लगा है. प्रेरक की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मार्कस स्टायनिस क्रीज पर आये हैं. स्टोयनिस ने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी. टीम को आज भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुनाल पांड्या (सी), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान, काइल मेयर्स , यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह चरक, अमित मिश्रा, करुण नायर, मनन वोहरा, मार्क वुड, आवेश खान, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करण शर्मा
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, मनदीप सिंह, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, आर्या देसाई
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए