Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...
चुशूल में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर वार्ता का 19वां दौर समाप्त हो गया। दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की वापसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आह्वान किया है.
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने बताया, एनएचआरसी ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय का प्रथम वर्ष का एक छात्र रैगिंग का शिकार हो गया और 10 अगस्त 2023 को विश्वविद्यालय के छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, आपातकाल से लेकर आज तक इस प्रजा प्रभुत्व के लिए 'राक्षस' कौन है, लोग देख लिए हैं. कांग्रेस की मानसिकता देखिए अगर लोग उनको वोट नहीं देते हैं तो वे लोगों को 'राक्षस' बना देते हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश से प्रभावित शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया. शिमला में भूस्खलन और राज्य में भारी बारिश से हुई तबाही पर सीएम सुक्खू ने कहा कि 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी निस्वार्थ भक्ति और कर्तव्य के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मयोगियों को सम्मानित करेगी. उन्हें 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.
चीन और भारत के बीच वार्ता होने वाली है. आज यानि 14 अगस्त को एक उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के अगले चरण में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों पर भारत और चीन के बीच चर्चा संभव है. बताया जा रहा है कि भारत की ओर से चीन को उन स्थानों से अपने सैनिकों को तुरंत पीछे हटाने की बात कही जा सकती है. साथ ही इस बात पर जोर दिया जाएगा भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले जगहों से चीन को पीछे धकेल पाए. यह वार्ता चुशुल में होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए