Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी और उलिहातू आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसे लेकर सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में खूंटी सहित दस जिलों के जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस अवसर पर उपस्थित संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि सौ वर्ष में एक बार परिवर्तन होता है. जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद आये, सुभाष चंद्र बोस आये. उसी तरह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी भी सौ वर्ष में आए हैं. आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी आगमन ऐतिहासिक होगा. उनके आगमन पर होने वाले जनसभा को तन मन से सफल बनायें. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के गांव आ रहे हैं. अपने व्यस्तम कार्यक्रमों से समय निकालकर वे आ रहे हैं. यह जिले के लिए सौभाग्य की बात है. उनका आगमन हम सभी के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी. उन्होंने कहा कि खूंटी में वे चौथी बार आ रहे हैं. संचालन सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सिमडेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने किया. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची विधायक सीपी सिंह, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, कांके विधायक समरी लाल, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश एसटी मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में जेनरेटिव AI पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका संचालन NXT WAVE द्वारा एआई, ब्लॉकचेन और मशीन लर्निंग के विशेषज्ञ, आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र त्रिविक्रम कोथिन्ति द्वारा किया गया था. इसमें सीयूजे के विभिन्न विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जहां उन्होंने एआई मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के माध्यम से एआई, एजीआई, एएनआई, बुद्धिमान मशीनों के निर्माण के विभिन्न पहलुओं को सीखा. विश्लेषणात्मक एआई का उपयोग पूर्वानुमान लगाने जैसी सुविधाओं के साथ-साथ एडीएएस सुविधाओं के लिए भी किया जाता है. जेनरेटिव एआई की मदद से विभिन्न AI ऐप्स जैसे चैट जीपीटी, ड्रीम स्टूडियो, मिड जर्नी और गूगल बार्ड का उपयोग करके छवियां, आर्किटेक्चर, 3डी मॉडल तैयार करने की जानकारी छात्रों को दी गयी तथा प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, एमएल रिसर्चर, एप्लाइड एमएल इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट और अन्य जैसे नए जॉब सेगमेंट के बारे में बताया गया.
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात की.
ललपनिया: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के खरना ग्राम निवासी प्रवासी मजदूर भुनेश्वर महतो (42 वर्ष) की मौत गुजरात में पुल निर्माण का कार्य करने के दौरान गिरने से हो गयी. यह घटना बीते 4 नवंबर की है. जानकारी के अनुसार भुनेश्वर महतो गुजरात में भीटीएल कंपनी में कार्य करते थे. कार्य करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें निकट के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले गए, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया.
रांची: पिस्का रेलवे स्टेशन का चयन अमृत स्टेशन योजना के तहत किया गया है. यहां 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अच्छी छत के साथ लिफ्ट व अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस आशय की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने सांसद संजय सेठ को दी.
कोडरमा : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा है कि आज तक झारखंड प्रारंभिक शिक्षा देने की व्यवस्था से आगे नहीं बढ़ पाया है. यही कारण है कि यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सामान्य कोर्स करने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते हैं. झारखंड तभी अग्रणी होगा जब यहां की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और इसके लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. श्री महतो सोमवार को चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत के बेलारो गांव में कैपिटल विश्वविद्यालय कोडरमा के नए परिसर के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य सिर्फ डिग्री बांटना नहीं, बल्कि ज्ञान देना होना चाहिए़़. विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर अच्छा करने की जरूरत है.
रांची: होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) के अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को ईडी की ओर से समन भेजा गया है. होटवार जेल के अधीक्षक को 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जेलर को 8 नवंबर को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है, जबकि बड़ा बाबू को 7 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है.
रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर वेटरिनरी यूनिवर्सिटी की स्थापना की पहल की जा रही है. ये बातें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने हेसाग स्थित पशुपालन भवन में आदर्श हॉस्पिटल एवं वीडियो कॉल बेस्ड टेलीमेडिसीन सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं.
रांची: बीआईटी लालपुर में सोमवार से चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ सेंटर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने किया. आज से दो दिन बालक और बालिकाओं के बीच टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) महामुकाबले की शुरुआत हुई. आज के मुकाबले में टग टैक्टिकन्स, यूरेका, रोप वारियर्स, टग स्टार ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया. आज के इस मुकाबले में खेल प्रभारी डॉ संदीप नाथ शाहदेव, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, जलेश्वर भगत, शांतनु सिन्हा, मनोज कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. यह आयोजन स्पोर्ट्स क्लब बीआईटी लालपुर के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. अध्यक्ष निखिल आनंद, अपूर्वा झा, दीपक जेना, अदिति सहाय, तुषार कुमार आदित्य कुमार, सुमित सिन्हा, हृतिका, आस्था मिश्रा की टीम इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रही है.
पिछले कुछ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर गिरिडीह सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के कर्मियों ने मरीजों का डायलिसिस करने से किया इनकार कर दिया, जिसके बाद सदर अस्पताल का गेट बंद कर मरीज सड़क पर बैठ गए और डायलिसिस कराने की मांग कर रहे हैं.
खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के 6 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वे सभी हथियार से लैस होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने एवं क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने हेतु रनिया के खखसी टोली होते हुए बनई सदान टोली तरफ आ रहे थे.
झारखंड में ईडी के अधिकारियों को जेल से ही टार्गेट करने के मामले में नई बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों को बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों के नंबर से धमकी दी जा रही थी. जिस नंबर से धमकी दी जा रही थी, वह फोन जब्त कर लिया गया है.
पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल ट्रैक के रेल लाइन के बीच युवक और युवती का शव मिला. घटना अहले सुबह चार बजे के आसपास की बतायी जाती है. युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है. लड़का-लडकी का शव शत-विक्षत स्थिति में है, युवक का सिर धड़ से अलग था. युवक के शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था. लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थी. युवक-युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पड़वा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.