Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
कुजू (रामगढ़), धनेश्वर प्रसाद : रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के कुजू वन क्षेत्र के बूढ़ाखाप स्थित गांव में स्पंज आयरन फैक्ट्री के विस्तारीकरण के लिए 22.92 एकड़ वन जमीन के अधिग्रहण करने के लिए पेड़ काउंटिंग करने पहुंचे वन विभाग और पुलिस के जवानों को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि जान देंगे, लेकिन जंगल किसी कीमत पर कटने नहीं देंगे. जंगल हमारे पर्यावरण के संतुलन के लिए जरूरी है. ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस और वन कर्मियों से नोकझोंक के बीच ग्रामीणों को वहां से जबरन हटा कर पेड़ की काउंटिंग शुरू हुई. इस दौरान महिलाएं पेड़ से लिपट गई और इसे बचाने की गुहार करती देखी. ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ काटने से बूढाखाप में प्रदूषण और बढ़ जाएगा. इससे गंभीर बीमारी फैलेगी. कुजू थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ खुद मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया. इसके बाद पेड़ों की गिनती शुरू हुई.
फोटो कैप्सन- बिहार बालिका स्कूल परीक्षा केंद्र पर मध्यमा की परीक्षा लिखते विद्यार्थी
हजारीबाग : जिले में मदरसा एवं मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा एक साथ मंगलवार, छह जून से पांच परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. पहले दिन मदरसा परीक्षा फोकानियां में पंजीकृत 445 में 425 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 20 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वस्तानियां में 750 में 773 परीक्षा में शामिल हुए. 17 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं, मध्यमा (संस्कृत) में 255 पंजीकृत में 239 परीक्षा में शामिल हुए. 16 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुआ है. परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात थे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बड़ी संख्या में वीक्षक लगे हैं. मदरसा परीक्षा 13 जून एवं मध्यमा परीक्षा 15 जून तक चलेगा. मध्यमा परीक्षा का प्रैक्टिकल परीक्षा दो से पांच जून के बीच करा लिया गया है.
केंदुआडीह : धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर-तीन नंबर में केंदुआ- झरिया मुख्यमार्ग पर कोयला लदे हाईवा की चपेट में आने से दीपक कुमार सिन्हा नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि पिछले शनिवार को ही दीपक की शादी कैमूर के भभुआ निवासी पूजा कुमारी से लिलोरी मंदिर में हुई थी. रविवार को रिसेप्शन पार्टी हुई थी. घटना के बाद पिता बिनोद सिन्हा का रो-रोकर बुरा हाल है. शव सड़क पर ही पड़ा है. परिजन और लाेग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से बात कर रही है.
पलामू : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आठ जून, 2023 को पलामू आयेंगे. सूचना के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे पर पलामू आ रहे राज्यपाल सतबरवा प्रखंड की लहलहे पंचायत और रामगढ़ प्रखंड की नावाडीह पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को डीसी और एसपी ने तैयारी तथा सुरक्षा का जायजा लिया.
रांची : बिहार सहित हजारीबाग और धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन भी छापेमारी की. हजारीबाग में जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष के आवास सहित धनबाद में एक बिल्डर सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पटना से आयी ईडी की टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.
हजारीबाग- कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील कॉलोनी स्थित एक शिक्षक के घर नगद समेत 500000 की चोरी हुई है. भुक्तभोगी शिक्षक अर्जुन चौधरी है. वह घर बंद करके परिवार सहित 3 जून को बिहार के पूर्णिया गया हुआ था. घटना की सूचना मिलते हैं मुफस्सिल पुलिस कटकमदाग पुलिस स्थल पर पहुंची. घटना स्थल के बगल स्थित शैलेश सिंह के घर लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस ने खंगाली. सीसीटीवी कैमरे में किसी की तस्वीर कैद नहीं पाया गया. भुक्तभोगी शिक्षक अर्जुन चौधरी ने बताया कि घर के अंदर घुसने के लिए चोरो ने तीन दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर प्रवेश किया. कमरे के अलमीरा तोड़कर उसमें रखे 70,000 नगद और 3.5 लाख के आभूषण चुरा कर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
धनबाद. जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ग्रेड थ्री में प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. मंगलवार को इसे जारी किया जायेगा. इसमें आहर्ता रखने वाले सभी शिक्षकों का नाम अंकित किया गया है. साथ ही जिनका निधन हो गया है उन्हें भी प्रोन्नति दी जायेगी. जो सूची में छूट गये हैं उनकी जानकारी मिलने के बाद उसे जोड़ दिया जायेगा.
रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
धनबाद. कोटशिला स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. धनबाद से चंद्रपुरा और बोकारो होकर रांची जानेवाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. छह जून की देर रात 12:25 से सुबह 6:50 तक छह घंटे 25 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. 18621 पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18620 गोड्डा - रांची एक्सप्रेस चंद्रपुरा, बरकाकाना व मूरी होकर चलेगी. वहीं 18186 गोड्डा - टाटा एक्सप्रेस बोकारो, पुरुलिया, चांडिल होकर टाटा जायेगी. वहीं 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे विलंब से और 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस आधे घंटे तक रोक कर चलायी जायेगी.
धनबाद. बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के कारण आज छह जून को गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रैक समेत अन्य को दुरुस्त किया जा रहा है. इस कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. आनंद विहार से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन संख्या 12820 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार से पुरी जाने वाली ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस, पुरी से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12819 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा में स्नातक इनवायरमेंटल एंड वाटर मैनेजमेंट वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू हो गया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने बताया है कि इंटर के किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लानेवाले विद्यार्थी नामांकन ले सकते है
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए