मुख्य बातें
India Women vs Ireland Women T20 World Cup: भारत आज वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने टॉस जीता और आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और जीत के लिए उसे 156 रन का लक्ष्य दिया. बारिश के कारण मैच बाधित हुआ और भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रनों की जीत दर्ज की. आयरलैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 8.2 ओवर में 54 रन बनाये थे, जो भारत से पांच रन कम थे. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 87 रनों की पारी खेली और भारत को एक बड़ा लक्ष्य सेट करने में मदद की. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
