Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली पावर कपल माने जाते हैं. अनुष्का ने लंदन वेकेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वीडियो में लवबर्ड्स लंदन की सड़कों पर घूमते और एंजॉय करते दिख रहे है. वहीं, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. करण, विक्की कौशल के साथ काम करने वाले है. इसकी जानकारी करण ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी.
करण जौहर ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने आगामी प्रोडक्शन वेंचर की रिलीज डेट की घोषणा की. रोमांटिक-कॉमेडी में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. फिल्म निर्माता ने टीम के बारे में एक लंबा नोट भी लिखा और बताया कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है. ये फिल्म 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी,
पिछले हफ्ते कपिल शर्मा और उनकी टीम द कपिल शर्मा यूएस शो के दौरे के लिए अमेरिका रवाना हुए थे. अभिनेता और हास्य अभिनेता हाउसफुल शो का आनंद ले रहे हैं और उन्होंने हाल ही में डलास में आयोजित दौरे की एक झलक साझा की. कपिल ने लिखा, “धन्यवाद डलास, आप सही हैं, टेक्सास में हर चीज़ बड़ी है..जैसे आपका दिल.'' देखिए कपिल की परफॉर्मेंस की तस्वीरें.
काफी लंबे इंतजार के बाद जवान का प्रीव्यू आज रिलीज कर दिया गया है. कथित तौर पर फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. जवान के प्रीव्यू में एक्टर कहते है, मैं कौन हूं, कौन नहीं. पता नहीं. जब मैं विलने बनता हूं ना तो कोई भी हीरो मेरे आगे टिक नहीं सकता. पहली बार वो बाल्ड लुक में दिखे है. वीडियो में दमदार एक्शन करते हुए शाहरुख नजर आ रहे है. दीपिका की भी एक झलक दिख रही है. यूजर्स इसपर खूब सारे कमेंट कर रहे है. आप भी देखिए वीडिया यहां.
विद्या बालन ने बताया कि, “मुझे लगता है कि शिल्पा मुझसे तीन साल सीनियर थी. वह हमेशा से हॉटी थी. वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थी. एक दिन मेरी मां ने फैसला किया कि मुझे बास्केटबॉल खेलना चाहिए. सुबह 6 बजे मैं बास्केटबॉल खेलने के लिए निकल गई.ऐसी अफवाहें थी कि शिल्पा फिल्मों में आने वाली है. मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्होंने मुझे गेंद को ड्रिबल करना सिखाया. ''
बिग बॉस ओटीटी 2 में टेरेंस लुईस ने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क खेला. इसमें कुछ कमेंट स्क्रीन पर दिखाई गई और कंटेस्टेंट को यह अनुमान लगाना था कि उनके बारे में ये कमेंट किसने की. यदि उनका अनुमान सही था, तो उन्हें उस व्यक्ति के चेहरे पर गंदा पानी डालना था. कमेंट था कि, "जद का कहना है कि जिया उनकी बेटी की तरह है लेकिन उनकी हरकतें कुछ और ही दिखाती हैं. जिया ने गेस लगाया कि ये कमेंट बेबिका ने किया होगा, लेकिन उनका जवाब गलत था.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेजर मिसिंग - लंदन शहर और कॉफी वॉक. पीएस- वह कॉफी मुझे थोड़ी देर तक चली." वीडियो उनके पति विराट ने बनाया है और दोनों इसमें साथ में घूमते दिखे. अभिनेत्री ने कहा कि वह लंदन की छुट्टियों को याद कर रही हैं. वीडियो ने फैन्स का दिल जीत लिया.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो विक्की कौशल संग काम करने वाले है. विक्की, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क आनंद तिवारी की आगामी फिल्म मेरे मेहबूब मेरे सनम में नजर आने के लिए तैयार हैं. तीनों ने हाल ही में शूटिंग पूरी कर ली है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट टल गई है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए