Gadar Movie Review Twitter Reactions Live Updates: तारा सिंह के रूप में सनी देओल और सकीना के रूप में अमीषा पटेल ने 21 साल पहले जो सिनेमाघरों में इतिहास रचा था, वो एक बार फिर आप थियेटर्स में जाकर देख सकते हैं. फिर से थियेटर्स में हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा जैसे नारे सुनाई देने लगे. गदर- एक प्रेमकथा आज सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गयी है. फिल्म को 4K रेजोल्यूशन और इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिस्टोर किया गया है. टिकट की कीमत 150 रुपये से अधिक नहीं होगी और इसमें Buy 1 Get 1 Free ऑफर भी रहेंगे. यहां देखिये फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स...
अपने दादा अमरीश पुरी की तरह वर्धन पुरी भी एक एक्टर है. उन्होंने साल 2019 में ये साली आशिकी के साथ अभिनय की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की. प्रभावशाली प्रदर्शन से उन्होंने चर्चा बटोरी. 2023 में उनके पास रिलीज़ के लिए कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं जिनमें कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित एक रोमकॉम, एक राजनीतिक थ्रिलर और विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ एक सामाजिक कॉमेडी शामिल है.
गदर का सबसे आइकॉनिक सीन जहां अमरीश पुरी के साथ आमने-सामने होने के दौरान सनी देओल गुस्से में एक हैंडपंप उखाड़ देते हैं. ये सीन लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इस बारे में खुद अमीषा पटेल ने बताया था, जिन्होंने फिल्म में सकीना का किरदार निभाया था. इसके अलावा यहां कई दूसरे सीन भी फिल्माए गए थे. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, 'गदर (लखनऊ) की सबसे आइकॉनिक लोकेशन...और कोई नहीं बल्कि मशहूर आइकॉनिक पंप सीन...हिंदुस्तान जिंदाबाद.