मुख्य बातें
Business News in Hindi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकबाली का दौर रहा. पूरे दिन सारे सूचकांन लाल निशान पर दिखे. अंत में बीएसई सेंसेक्स 887.64 अंक लुढ़क कर 66,684.26 और एनएसई निफ्टी 234.15 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 19,745 अंक पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को कमजोर शुरूआत के बाद दिन में BSE सेंसेक्स 474.46 अंक की छलांग के साथ 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 146 अंक की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि, गुरूवार को Dow Jones में 164 अंकों की बढ़त रही और यह 35,225.18 के लेवल पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

