Breaking News Live: महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल ने जिस प्रस्ताव पर भरोसा किया उसमें यह संकेत नहीं था कि विधायक समर्थन वापस लेना चाहते हैं, उसमें सदन में शक्ति परीक्षण कराने के लिए भी कोई बात नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने दिल्ली और केंद्र सरकारों के बीच सेवा विवाद के मामले में सर्वसम्मति से फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र, संघीय ढांचा संविधान की मूलभूत संरचना का हिस्सा हैं. पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें यहां
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने गुरुवार को कहा कि मंकी पॉक्स अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है.
राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अलवर डेयरी विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक मकान में नकली दूध बनाने के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. अलवर डेयरी के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने बताया कि गादोज गांव में डेयरी, मेडिकल और पुलिस दल को शेखर यादव के मकान से 12 टीन रिफाइंड तेल, चार कट्टे मिल्क पाउडर, 14 कैन दूध मिला जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में छापे के दौरान पकड़ा गया करीब दो हजार लीटर नकली दूध गुजरात के मेहसाणा स्थित एक कंपनी के कलेक्शन सेंटर पर भेजा जा रहा था. इसे दल ने नष्ट कर दिया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने द केरला स्टोरी पर गुरुवार को कहा कि जिसने भी इस फिल्म को बैन करने का फैसला किया है, उसने गलत फैसला लिया है. उनका मानना है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है. इस फिल्म का धर्म से कोई लेना देना नहीं है. 'द केरला स्टोरी' हमारे देश में धर्म के नाम पर मौजूद आतंकवादी संगठन के क्रूर मंसूबे को उजागर करती है.
फिनलैंड के दक्षिणी शहर एस्पो में गुरुवार को अस्थाई पैदल पार पुल ढहने से दो दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिनमें से ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि यह पुल एस्पो के टैपिओला क्षेत्र में एक निर्माण स्थल के ऊपर था और सुबह में ढह गया. हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 24 लोग जख्मी हो गए हैं. एस्पो राजधानी हेलसिंकी से सटा शहर है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हेलसिंकी विश्वविद्यालय अस्पताल ने कहा कि उसके यहां 15 घायलों को लाया गया है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, ज्यादातर घायलों को 'फ्रैक्चर' हुआ है और वे स्कूली बच्चे हैं.
पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे में उसके सामने पेश करने का आदेश दिया है. सर्वोच्च अदालत ने खान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए आज ही फैसला सुनाने की बात कही है.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लोगों की सेवा करने के बजाय कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने पर ध्यान केंद्रित करने संबंधी बयान को लेकर राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा का सच है. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति के परिणाम भुगत रहा है.
महराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट ने 'महा विकास अघाड़ी' के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा की उद्धव ठाकरे को नैतिकता पर बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा की महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से संवैधानिक है अब ये साबित हो गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साल राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किए गए दो आतंकी संदिग्धों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. पुलिस ने कहा कि आरोपी नौशाद (56) और जगजीत सिंह (29) के पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से संबंध हैं और वे आने वाले महीनों में लाल किले पर हमला करने और दक्षिणपंथी नेताओं को मारने की योजना बना रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एमवीए सरकार को बहाल करने का आदेश देकर पूर्व की स्थिति नहीं लाई जा सकती क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे ने शक्ति परीक्षण का सामना नहीं किया. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में बहाल नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने सदन में बहुमत साबित होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. एमवीए सरकार को बहाल करने का आदेश देकर पूर्व की स्थिति नहीं लाई जा सकती क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे ने शक्ति परीक्षण का सामना नहीं किया.
न्यायालय ने शिंदे गुट के भरत गोगावाले को शिवसेना पार्टी का सचेतक नियुक्त करने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को गैरकानूनी बताया, विधानसभा अध्यक्ष ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि सुनील प्रभु या भरत गोगावाले में से राजनीतिक दल का अधिकृत सचेतक कौन है, विधानसभा अध्यक्ष को केवल राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त सचेतक को मान्यता देनी चाहिए: उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र राजनीतिक विवाद पर कहा.
एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका, SC ने कहा राज्यपाल का फैसला संविधान के मुताबिक नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो स्थिति उनके पक्ष में होती. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा की अब यथा स्थिति बहाल नहीं की जा सकती. न्यायालय ने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर अध्ययन की जरूरत है कि क्या विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव से उनके अयोग्यता नोटिस जारी करने के अधिकार सीमित हो जाएंगे या नहीं
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए