राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं गैंगस्टरों और बलात्कारियों के बाल काट देता और बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता ताकि जनता देख सके कि बलात्कारी कौन है. इसे देखकर रेपिस्ट भूल जाएंगे कि रेप कैसे किया जाता है.
देश के कुछ राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना के लिए जोर दिए जाने को लेकर योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह कदम बेतुका है और वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा है.
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय और किसानों ने नगरपालिका मास्टर प्लान और टीआरएस सरकार के खिलाफ कामारेड्डी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कामारेड्डी एसपी बी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा है कि यहां होने वाले अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बांदी संजय को गिरफ्तार किया गया था, हम उन्हें जिले से बाहर भेजेंगे.
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले हंगामा शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनोनीत सदस्यों की शपथ को लेकर पीठासीन अधिकारी के फैसला पर हंगामा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भीड़ गए.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने ट्वीट किया, "भारत अबेई में संयुक्त राष्ट्र मिशन में हमारी बटालियन के हिस्से के रूप में शांति सैनिकों की पूरी महिला टुकड़ी तैनात कर रहा है. यह हाल के वर्षों में महिला शांति सैनिकों की अकेली सबसे बड़ी तैनाती है. टीम को शुभकामनाएं."
दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने दो उपाधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेल अधिकारियों के अनुसार, मंडोली जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सन्नी चंद्रा, प्रमुख वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया.
भारतीय तट रक्षक अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (पराक्रम दिवस) की 125वीं जयंती मनाने के लिए 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य का आयोजन कर रहे हैं. यह जानकारी भारतीय तट रक्षक की ओर से दी गयी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं गैंगस्टरों और बलात्कारियों के बाल काट देता और बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता ताकि जनता देख सके कि बलात्कारी कौन है. इसे देखकर रेपिस्ट भूल जाएंगे कि रेप कैसे किया जाता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए