Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
12 जून को विपक्षी दलों की पटना में बैठक को लेकर विजय सिन्हा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 12 जून को ही देश में आपातकाल लगा था, इंदिरा गांधी की सदस्यता चली गयी थी. 12 जून को लोकनायक ने भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने का आह्वान किया था. ऐसे में भ्रष्टाचारियों की बैठक का हमलोग विरोध करेंगे. आंदोलन किया जाएगा.
सीतामढ़ी में अपराधियों ने बाइक सवार वकील को गोली मार दी. गोली लगने से वकील बुरी तरह घायल हो गए. घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा से बाजीतपुर के बीच की है. जहां अपने पैतृक निवास से लौट रहे एक वकील को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
पटना में आज बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति का सम्मेलन हुआ. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसके मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता थे, लेकिन कार्यक्रम के खत्म होने तक तेजस्वी यादव का इंतजार होता रह गया, वे नहीं पहुंचे. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने से तेजस्वी ने परहेज किया है.
नवादा में जमीनी विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. वहीं इस घटना में मृतक का एक भाई भी जख्मी हुआ है. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गडुआ गांव का है. मृतक का पहचान गडुआ गांव निवासी विजय सिंह के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति से सवा बीघा जमीन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आज मारपीट की घटना घटी.
पूर्णिया: चाय बिस्किट खाने के बाद एक ही परिवार के पांच बच्चे बीमार पड़ गये. पांचो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर में ये घटना घटी. दो साल की एक बच्ची की हालत अधिक गंभीर है जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
BSSC CGL-3 प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार प्री परीक्षा में कट ऑफ की बात करें तो सबसे अधिक जेनरल कैटेगरी का कट ऑफ 99.46 रहा. अभ्यर्थी बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
अररिया में एक घरेलू गैस सिलेंडर वेंडर 32 वर्षीय हीरा साह की हत्या बेरहमी से कर दी गयी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत विश्वास टोला में मंगलवार की रात को 32 वर्षीय हीरा साह का शव बरामद किया गया. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में है. पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम की टीम को बुलाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेतिया में एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया और गिरफ्तार किया गया. मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया और गिरफ्तार किया गया.
मुजफ्फरपुर में एक युवा कारोबारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. 35 वर्षीय होटल संचालक सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी रौशन सिंह का शव मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिलने से मृतक के घर में कोहराम मचा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जहानाबाद शहर के काको रोड स्थित वार्ड संख्या 9 में न्यू बस स्टैंड के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने और भोज खाने वाले करीब 70 लोग बीमार पड़ गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है. फूड प्वाइजनिंग के कारण सबकी तबीयत बिगड़ी है.
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार की सुबह दसवीं की छात्रा का शव पोखर से मिला. छात्रा सोमवार से लापता थी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोग उग्र हो गये. छात्रा के परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरा चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. टायर जलाकर आगजनी की.
भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट सिकंदरपुर स्थित मदनूचक लेन में किराये के घर में रह रहे देवर मुकेश और उसकी भाभी राधा का शव संदिग्ध परिस्थिति में बंद कमरे से मिला था. उक्त मामले में पुलिस ने तत्काल मुकेश के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. उक्त मामले में हुए पोस्टमार्टम में मृतक मुकेश और मृतका राधा के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. हैंगिंग की वजह से मौत होने की बात सामने आयी है.
समस्तीपुर में चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा बूड्ढी गंडक नदी के सोमनहा घाट पर स्नान के दौरान दो किशोर की डूबकर मौत हो गयी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला जा सका. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए