Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
छपरा के अमनौर में अपहर गांव के पास एक बाइक पर सवार युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. मृतक युवक कुणाल सिंह है जो तरैया के उसरी चांदपुरा के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद का पुत्र बताया जा रहा है.
सीतामढ़ी में राम-जानकी मंदिर से भगवान की मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. रीगा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की ये घटना है. रविवार की रात को चोरों ने हाथ साफ किया और भगवान राम, सीता,समेत कई अन्य मूर्तियां उठाकर साथ ले गए. आज सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो मूर्ति गायब पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर के अहियारपुर में आपसी विवाद में एक छात्रा को गोली मार दी गयी. सोमवार की सुबह बखरी चौक के पास दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ा था. अचानक हसना निवासी यश कुमार मौके पर खड़ा होकर झगड़ा देखने लगा. तभी एक गोली चली जो यश के सीने के पास जाकर लग गयी. जख्मी हालत में उसे SKMCH में भर्ती कराया गया है.
पूर्वी चंपारण में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला कर दिया.पीपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव की ये घटना है. जहां शराब तस्करी की सूचना पर रविवार की रात को पुलिस पहुंची थी. हमले में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दरभंगा में शव के अंतिम संस्कार करने के दौरान हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. घटना कमतौल थाना क्षेत्र के धर्मपुर की है. प्रशासन ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें भी निशाना बनाया गया. गाड़ी क्षतिग्रस्त किए गए. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बाद मामला शांत हुआ.
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घौड़पारण गांव में बीते शनिवार की देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके स्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी.
विगत 21 जुलाई 2023 को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चन्दनिया गांव निवासी सिंधो पासवान ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री का बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव निवासी मिथुन शेख एवं उनके सहयोगियों ने अपहरण किया है. इस मामले में संग्रामपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संग्रामपुर निवासी मुन्नी खातून पति करीम शेख एवं बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी ईजामूल है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ अपहृत लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
पटना: शास्त्रीनगर थानाे में पूर्व मंत्री ददन यादव के खिलाफ पूर्व मंत्री स्व मुंशीलाल राय के बेटे और टाटा स्टील के पूर्व प्रबंधक आमोद कुमार ने फ्लैट कब्जा करने व अंदर रखे सामान की चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पूर्व प्रबंधक ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में ददन यादव के बेटे को भी नामजद किया है.
लखीसराय में एक सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत हो गयी. एक वाहन से कुचलकर एक छह वर्षीय बालक की मौत हुई है. घटना मेदनीचौकी थाना अंतर्गत एनएच 80 सड़क पर खावा चन्द्र टोला के पास हुई है. वाहन से कुचले जाने के बाद मासूम के चीथड़े उड़ गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के इग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग के बल्लिकित्ता गांव के समीप ठोठा पुल के समीप एक पेड़ में अधेड़ का शव लटका हुआ मिला. शव को देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना को दिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित दरोगा विक्की कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर पहचान किया. जो बेलहर थाना क्षेत्र के हथिया गांव निवासी, फणीभूषण सिंह के 39 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार आनंद के रूप हुई है. वहीं पुलिस ने मृतक का बाइक कुछ दूरी पर बरामद किया है.
छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार के पास रविवार को सुबह एनएच 227 ए मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मशरक सीएचसी से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल चालक यूपी गोरखपुर जिला के दोधरा सोवालपुर गांव निवासी मो याजीत पिता मो ऐतुला बताया जा रहा है. घटना के बाद ट्रक के कैबिन में फंसे घायल चालक को बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदा ट्रक डोरीगंज से मशरक के रास्ते गोपालगंज जा रहा था. जबकि दूसरा खाली ट्रक गोपालगंज की तरफ से आ रहा था.
मनेर. थाना क्षेत्र के छितनांवा गांव के समीप नहर में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूबने लगे. आसपास के ग्रामीणों के तत्परता से दो किशोर को बचा लिया गया. जबकि 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान खासपुर पंचायत के छितनांवा गांव निवासी भोली राय के 14 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए