27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News Live: आंधी-तूफान में गिरी छत की दीवार, हादसे में आशा कर्मी की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

आंधी-तूफान में गिरी छत की दीवार, हादसे में आशा कर्मी की मौत

पूर्णिया में तेज-आंधी बारिश के कारण छत की दीवार गिरने से एक आशा कर्मी की मौत हो गयी. घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा की है जहां तेज आंधी से यह हादसा हुआ. मृतका की पहचान 38 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है, जो हरदा पंचायत के ठढ़ा रोड की रहने वाली थी. वो आशा कार्यकर्ता के रूप में फैसिलिटेटर हरदा वार्ड 2 में तैनात थी.

छपरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शादी समारोह से लौट रहा था घर

छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा के रहने वाले हरदेव पांडे के 32 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र पांडे के रूप में हुई है. अमरेंद्र पांडे किसी शादी समारोह ले घर लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

छपरा के शिशिर कुमार 16 रैंक प्राप्त किया

यूपीएससी परीक्षा में छपरा के शिशिर कुमार ने सफलता पायी है. शिशिर कुमार को 16वां रैंक प्राप्त हुआ है.

तुषार कुमार 44 रैंक प्राप्त किया

यूपीएससी में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मोहनिया के पद पर कार्यरत तुषार कुमार 44 रैंक प्राप्त किया है.

UPSC परीक्षा में मधुबनी का दबदबा, अब तक तीन हुए सफल

UPSC परीक्षा में मधुबनी का दबदबा कायम रहा है. इस साल अब तक इस जिले से तीन स्टूडेंट सफल हुए हैं. संदीप कुमार ने 24वां स्थान लाया है. वहीं आकांक्षा झा ने 371 और मनीष कुमार ने 711वां स्थान पाया है.

दरभंगा में तेज बारिश के बीच वज्रपात से बुजुर्ग की मौत, एक व्यक्ति जख्मी

दरभंगा के अहियारी दक्षिणी पंचायत में मंगलवार की सुबह ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अहियारी गोट गांव निवासी स्व. कैलू राय के पुत्र जगदीश राय (60 वर्ष) की मौत पर गांव में मातम पसर गया. वहीं इसी गांव के बिंदेश्वर राय के पुत्र राम बलम राय (55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

गोपालगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चोरी की 80 मोबाइल को किया बरामद

गोपालगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चोरी की 80 मोबाइल को बरामद किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने लोगों को बुलाकर मोबाइल का वितरण किया.

पटना के बिहटा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 25 वाहन जब्त और 26 लोग गिरफ्तार

पटना के बिहटा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिला खनन विभाग और पुलिस की टीम सुबह कई स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान 25 वाहन किया जब्त किये गए और 26 लोग गिरफ्तार भी किया गया है.

समस्तीपुर में 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

समस्तीपुर के रोसड़ा में 12 वर्षीय एक लड़के की गोली मार हत्या कर दी गयी है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना शिवाजी नगर सहायक थाना के काकड़ गांव की है.

जमुई में रविवार से गायब दो साल के बच्चे की हत्या, बस स्टैड के पास मिला शव

जमुई में रविवार से गायब दो साल के बच्चे का शव मंगलवार को बस स्टैंड के पास मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्चे की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना के दानापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

राजधानी पटना के दानापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद छानबीन में जुट गयी है. घटना दानापुर के चित्रकूट नगर की है.

भागलपुर के टीएमबीयू में आज से स्नातक में नामांकन के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

भागलपुर में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम के तहत टीएमबीयू में आज से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. पहली बार सेमेस्टर सिस्टम में नामांकन होगा. अभी छात्र सिर्फ ऑनर्स वाले विषय या नये सिस्टम में मेजर काेर्स वन (एमजेसी वन) के विषयाें का ही चयन करेंगे. वहीं सब्सिडियरी की जगह शामिल किये गये एमआइसी वन, एमडीसी वन, एइसीआइ, एसइसी वन, वीएसी वन ग्रुप के विषयाें का चयन करने का माैका पंजीयन के समय दिया जायेगा.

आज दिल्ली में पावर ब्लाॅक के कारण रद्द रहेगी भागलपुर गरीब रथ ट्रेन

नार्थन रेलवे के दिल्ली मंडल के गाजियाबाद-नयी दिल्ली सेक्शन पर आनंद विहार टर्मिनल-तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच अतिरिक्त रेललाइन का कार्य कराना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक एवं पावर ब्लाॅक लिया जायेगा. इसको लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें भागलपुर रेलखंड की ट्रेन भी शामिल है. 23 मई यानी मंगलवार को भागलपुर से खुलने वाली अप 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 24 तारीख यानी बुधवार को आनंद विहार से खुलने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी. बुधवार को ही ट्रेन नंबर 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस 130 मिनट देरी से खुलेगी. यह ट्रेन 3.25 बजे आनंद विहार से खुलेगी.

सहरसा-भागलपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, रेल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेजा

भागलपुर से सहरसा के बीच जल्द ही एक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा. फिलहाल रेल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेज दिया है. बोर्ड जल्द ही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की स्वीकृति देगी. वर्तमान में भागलपुर से सहरसा के बीच एक भी ट्रेन नहीं है. सुबह में सिर्फ सहरसा से जमालपुर के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन है. लंबे समय से यात्री सहरसा से भागलपुर के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में रेल मुख्यालय ने सहरसा से भागलपुर के लिए रोजाना इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का प्रपोजल भेजा है. जल्द ही रेलवे बोर्ड से स्वीकृति देगी.

बिहार में आज से बैंकों में बदले जायेंगे दो हजार के नोट

सभी बैंकों की शाखाओं और आरबीआइ के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. आरबीआइ ने सभी बैंकों को तैयार रहने को कहा है. रिजर्व बैंक के सर्कुलर के मुताबिक, आप एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट ही बदलवा सकेंगे. यानी एक बार में नोट बदलवाने की सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है. आरबीआइ ने इन नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की तारीख तय की है. इधर, आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए लोग बैंकों में भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि हमने नोट बदलने के लिए चार महीने का समय दिया है. आप आराम से नोट बदलिए, लेकिन समय सीमा को गंभीरता से लीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें