20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Breaking News Live: अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर रवि तांती गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

सड़क दुर्घटना में मां-बेटी सहित पांच लोग जख्मी

पकरीबरावां. शनिवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल मोड़ पर सड़क दुर्घटना में मां बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि दतरौल गांव जाने के लिए मुख्य बाजार से एक टोटो पर पांच लोग सवार थे, तभी दतरौल रोड में ही गांव के एक युवक की बोलेरो वाहन टोटो चालक को चकमा देते हुए पकरीबरावां की ओर भागा. टोटो घटनास्थल पर ही पलट गया. लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया. घायलों में दो लोगों की पहचान विजय रजक की पत्नी कारो देवी एवं उनकी पुत्री करीना कुमारी घायल के रूप में हुई. घटना में एक महिला गीता देवी का एक पैर बुरी तरह कुचल गया. जिसे बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान वीन में जुटी है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विवाहिता से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के एक विवाहिता के घर मे घुसकर दुष्कर्म करने वाले विनय कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 वर्षीय पीड़िता महिला के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज किया गया जिसमें, उल्लेख है कि शुक्रवार की रात वह अपने घर मे सो रही थी, तभी वेंगाही गांव के स्व सुरेंद्र झा के पुत्र विनय कुमार झा घर मे घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया व शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी.

अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर रवि तांती गिरफ्तार

मुंगेर के कासिम बाजार थाना पुलिस ने शादीपुर बड़ी दुर्गा स्थान के पीछे मोहल्ले में छापेमारी कर अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर रवि तांती को गिरफ्तार किया. जो पिछले छह माह से पुलिस के आंखों में झूल झोंक कर फरार चल रहा था. शनिवार को गिरफ्तार हथियार तस्कर को जेल भेज दिया गया.

टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग एनएच-28 पर शुक्रवार की रात ट्रक और टैंकर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी. ट्रक के उपचालक ने कूदकर जान बचा ली, लेकिन चालक आग की लपटों में जिंदा जल गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पटना में पुलिस जवान को मारी गोली 

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वे पुलिस पर गोलियां बरसाने लगे. इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी राम अवतार के घुटनों में गोली जा लगी. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है.

बिजली चोरी में तीन लोगों पर लगाया 192391 रुपये जुर्माना

कैमूर जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत चौरी पंचायत के कलौरा गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों पर 192391 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया. इस संबंध में बिजली विभाग चांद के जेइ जावेद अंसारी ने बताया कि बिजली चोरी मामले में कलौरा गांव के तीन लोगों पर जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. कलौरा गांव के राजवंश यादव पिता झुरी यादव पर बिजली चोरी मामले में 53592 रुपये, गुड्डू यादव पिता शंकर यादव पर 80507 रुपये और रामचंद्र सिंह पिता भगेलु सिंह पर 58292 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जेइ जावेद अंसारी ने बताया कि सभी लोग समय से अपने बिजली बिल का भुगतान करें, विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जायेगी. अगर जहां कहीं भी बिजली बाईपास कर चोरी करते हुए पकड़े जायेंगे, तो जुर्माना लगाते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, CBI कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया

लालू यादव जल्द सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दे दिया है. सिंगापुर में उनके किडनी ट्रांसप्लांट का आपरेशन हुआ था. इसके रिव्यू चेक अप के लिए उन्हें जाना था.

पटना में नियोजित शिक्षकों का प्रमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन,बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

बिहार में नयी शिक्षक नियमावली के खिलाफ पटना में नियोजित शिक्षक का प्रमंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंच रहे हैं. शिक्षकों का आज शांत प्रदर्शन है.

बगहा के गोड़ियापट्टी में गंडक नदी में नाव पलटी, एक महिला लापता

बगहा के गोड़ियापट्टी में यात्रियों से भरी नाव पलट गयी है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 40 लोग सवार थे. इसमें सभी लोगों सुरक्षित बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला लापता है.

बेतिया में बाघ ने महिला पर किया हमला, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

बेतिया में एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी और बाघ को रेस्क्यू करके पकड़ लिया है.

मुजफ्फरपुर में तीन ट्रकों की आपस में हुई टक्कर, दो चालक घायल

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप तीन ट्रक आपस में टकरा गये, जिसमें दो के ड्राइवर को हल्की चोट आयी हैं. मेडिकल के तरफ से आ रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान तीनों ट्रक में टक्कर हुई. तीनों ट्रक मधुबनी के फुलपरास से बोल्डर खाली करने के बाद वाराणसी जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

भागलपुर में बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबी नाव, दस लोग थे सवार

भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गंगा नदी में एक नाव डूब गयी है. इस नाव में दस लोग सवार थे. इसमें से स्थानीय लोगों की मदद से नौ लोगों को बचा लिया गया है. जबकि, एक व्यक्ति अभी तक लापता है. घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा घाट पर हुई है. 

आरा में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, हादसे में तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

आरा के सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इसमें से एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कर्नाटक के लिए रवाना हुई

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कर्नाटक में आयोजिक कांग्रेस के सरकार के गठन का

आरा में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, हादसे में तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

आरा के सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इसमें से एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज रूपसपुर के किसान भवन में होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

बिहार भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक अब राजवंशी नगर के ऊर्जा ऑडिटोरियम के बजाय बेली रोड रूपसपुर स्थित किसान भवन में होगी. पार्टी ने राज्य सरकार पर अचानक से ऊर्जा ऑडिटोरियम का आवंटन रद्द किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम स्थल में फेरबदल किया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने देर शाम पत्रकारों को बताया कि भाजपा ने शनिवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर पैसा देकर ऊर्जा विभाग का ऑडिटोरियम बुक कराया था, लेकिन नीतीश सरकार इतनी डरी हुई कि अब भाजपा को कोई कार्यक्रम भी नहीं करने देना चाहती. संगठन की बैठक नहीं होने देने के लिए इतने नीचे स्तर पर गिरना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया, जो कि लोकतंत्र की हत्या है. हम दूसरे जगह कार्यक्रम करेंगे, लेकिन नीतीश बाबू से यह उम्मीद नहीं थी.

सम्राट चौधरी के खिलाफ अमित माधव ने पटना के कोतवाली थाने में दिया आवेदन

बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ अमित माधव ने पटना के कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने सम्राट चौधरी के मीट, चावल और शराब मामले में कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है.

पटना में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कर 77 हजार रुपये की ठगी, पुलिस कर रही जांच

पटना के कंकड़बाग थाने के अशोक नगर के रहने वाले अपूर्वा कर्मशील को साइबर बदमाशों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और 77 हजार रुपये की ठगी कर ली. अपूर्वा को वाट्सएप से जॉब का ऑफर दिया गया और बताया गया आपको केवल तीन यूट्यूब वीडियो को लाइक करना है. इसके बाद आपको एक हजार रुपये जमा करने पर 1300 रुपये मिलेंगे. इसके बाद एक टेलीग्राम आइडी पर रकम जमा करने को कहा गया और अपना भी आइडी बनाने का आग्रह किया गया. अपूर्वा ने अपना आइडी बनाने के बाद एक हजार रुपये जमा कर दिये, तो उनके खाते में 1300 रुपये आ गये. लेकिन उस रकम को निकालने के लिए 6500 रुपये डालने को कहा गया. इसके बाद कई बार में 77 हजार रुपये जमा करा दिये गये. लेकिन उनका न तो मूलधन मिला और न ही ब्याज.

बिहार में नयी नियमावली के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन आज

पटना में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की पटना प्रमंडल शाखा के नेतृत्व में आज पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. संघ ने कहा कि सरकार के भेदभाव और शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के खिलाफ बिहार के लगभग चार लाख शिक्षक आंदोलित हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ पटना प्रमंडल के सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान से शिक्षक, अभिभावक और छात्रों में काफी असंतोष और आक्रोश है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ नियमावली अधिसूचित होने के बाद सरकार और विभाग को पत्र के माध्यम से इसकी त्रुटि पर विमर्श के लिए पेशकश की थी.

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

पटना के कोतवाली थाने के इनकम टैक्स चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक काफी दूर फेंका गया और घायल हो गया. धक्का मारकर कार सवार तेज गति से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही मौके कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक को गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार घायल युवक को हाथ-पैर में चोटें आयी हैं. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. युवक काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें