36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News Live: देश को हिन्दू राष्ट्र कोई नहीं बना सकता, बाबा बागेश्वर के बयान पर बोले नीतीश कुमार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

देश को हिन्दू राष्ट्र कोई नहीं बना सकता, बाबा बागेश्वर के बयान पर बोले नीतीश कुमार

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले. नीतीश कुमार ने कहा-देश का नाम बदलने की बात कर रहे लोगों पर हमको आश्चर्य होता है. ऐसा कभी कोई कर सकता है. कोई कुछ बोल रहा है तो अपने मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई वैल्यू है. नीतीश ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा. यहां सब को अपना पूजा करने का अधिकार है लेकिन दूसरे के बारे में बोलना गलत है.

अनियंत्रित बस और पिकअप वैन की टक्कर, दो नर्तकी समेत 4 लोग घायल

सासाराम में एक अनियंत्रित बस और पिकअप वैन में हुई टक्कर में दो नर्तकी समेत 4 लोग घायल हो गये हैं. घटना सासाराम के करगहर थाना क्षेत्र स्थित इटवाडीह की है, जहां इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को करगहर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

नालंदा में तेज रफ्तार बाइक और स्कूल वैन में टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल

नालंदा के बिंद में मंगलवार को तेज़ रफ़्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक और महिला तो घायल हो ही गये सड़क किनारे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे आधा दर्जन से ज़्यादा स्कूली बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. स्कूल वैन सड़क किनारे पलटा देख ग्रामीण दौड़े आए और आनन फानन में इलाज के लिए सभी बच्चों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, बिंद के नॉलेज सिटी मोहल्ला स्थित नचिकेता कॉन्सेप्ट स्कूल के सभी बच्चे थे.

समस्तीपुर में स्कूल वाहन में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

समस्तीपुर में स्कूल वाहन में आग लगने की सूचना है. इस हादसे में चालक की तत्परता से बच्चे बाल बाल बच गये. हादसा मथुरापुर इलाके में हुई है.

लालू यादव दिल्ली रवाना, राबड़ देवी भी जा रही हैं साथ में

लालू यादव दिल्ली रवाना, राबड़ देवी भी जा रही हैं साथ में.

बेतिया में सड़क हादसा, एक की मौत

पश्चिम चंपारण के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है. तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया शेख टोली निवासी कुंझा माझी के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी भीषण आग, एक कर्मी झुलसा

मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पुरे बैंक में धुआं भर गया. सूचना के बाद सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.  

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

बिहार के रोहतास में रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रथम दृष्टया देखने में युवक का शव संदिग्ध स्थिति पाया गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अज्ञात युवक की शिनाख्त शुरू कर दी है. वहीं शव की बरामदगी को लेकर डायल 112 की टीम ने स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी.

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने किया पटना के महावीर मंदिर में दर्शन

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने पटना के महावीर मंदिर में दर्शन किया. उनके साथ बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे. वो वहां से सीधे कथा स्थल के लिए निकलेंगे.

आरा-सासाराम हाइवे पर पिकअप के धक्के से युवती की मौत

आरा-सासाराम हाइवे पर बगवां शहीद गेट के समीप पीकअप वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवती की मौत हो गई. वहीं, युवती के जीजा का पैर टूट गया. यह घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के बागवा गांव की है. मृतक लड़की उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एरोड़ा गांव निवासी विनय कुमार गुप्ता की पुत्री है. लड़की अपने जीजा के साथ गड़हनी बाजार जा रही थी.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने शराब बाटने का सबूत पेश करें सम्राट चौधरी, वरना दर्ज होगा केस

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दी चेतावनी है. उन्होंने कहा कि जदयू अध्यक्ष की दावत में शराब बांटने का सबूत है. तो पेश करें वरना जिला अध्यक्ष उनके खिलाफ मामला दर्ज करेगा

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में आग लग गयी है. बताया जा रहा है कि अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.

जमीन के बदले नौकरी मामले में देशभर में नौ ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर एक बार फिर से सीबीआई ने शिकंजा कसा है. राजद सुप्रीमो के करीबी प्रेमचंद गुप्ता के ठिकाने समेत नौ स्थान पर छापेमारी की जा रही है.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ बोधगया पहुंचे, महाबोधि मंदिर में पूजा की

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ बोधगया पहुंचे. पुलिस टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राज्यपाल ने वहां महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

बिहार में लालू यादव के करीबी विधायक किरण देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

बिहार में लालू यादव के करीबी मानी जाने वाली विधायक किरण देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि बालू तस्करी के साथ अन्य कई मामलों को लेकर छापेमारी की जा रही है.

दरभंगा में पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, मजिस्ट्रेट समेत 5 पुलिस वाले घायल

दरभंगा में पुलिस की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि इसमें मजिस्ट्रेट समेत पांच लोग घायल हो गये हैं. सभी शेखपुरा से मद्य निषेध विभाग में भर्ती की परीक्षा कॉपी लेकर लौट रहे थे. तभी गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. सभी घायलों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

कटिहार में विलुप्त होते पक्षियों की तस्करी में तीन गिरफ्तार, 40 पक्षी बरामद

कटिहार में विलुप्त पक्षियों की तस्करी के गिरोह का खुलासा हुआ है. तस्करी के लिए रखे गए 40 पक्षियों के साथ वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लालू यादव आज फिर जाएंगे दिल्ली, राबड़ी देवी भी होंगी साथ

लालू यादव आज दोपहर दिल्ली जाने वाले हैं. उनके साथ में राबड़ी देवी भी साथ होंगी. बताया जा रहा है कि वहां से हेल्थ रिव्यू के लिए सिंगापुर भी जा सकते हैं.

पटना में आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे परिवहन परिसर का उद्घाटन

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवहन परिसर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. ये परिसर फुलवारी शरीफ में बनाया गया है. इसमें 432 कर्मचारी और 48 अधिकारियों के लिए आवास बनाये गए हैं.

धर्म संस्कृति का संगम का आज बोधगया में होगा उद्घाटन, राज्यपाल होंगे शामिल

बोधगया में धर्म संस्कृति का संगम कार्यक्रम आज राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में वक्ता के रूप में आरएसएस के इंद्रेश और बौद्ध भंते सिवली थेरो होंगे. ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में राज्यपाल पूजा-अर्चना करेंगे. महाबोधि सोसाईटी में चीवरदान और संघदान का कार्यक्रम भी होगा.

मुजफ्फरपुर में आज हज पर जाने वाले 200 लोगों को लगेगा कोविड का टीका


मुजफ्फरपुर से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया जायेगा. इसके लिए स्थान और समय निर्धारित कर दिया गया है. बैंक रोड स्थित एक मस्जिद में मंगलवार को टीकाकरण किया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके पांडे ने बताया कि हज यात्रियों को वैक्सीन लगायी जायेगी. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक में कैंप लगाया जायेगा. इस दौरान हज यात्रा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि 200 हज यात्री पूरा होने पर टीका लगाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच भी करेगी. सभी हज यात्रियों से कहा गया है कि कोविड-19 के टीकाकरण के बाद ही यात्रा के लिए जायें. साथ ही अपना पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करा लें.

शिवहर के युवक ने पटना में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

पटना के कदमकुआं थाने के रेलवे हंटर रोड में किराया का कमरा लेकर रहने वाले 30 वर्षीय युवक सिकंदर कुमार ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. उसका कमरा जब नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ और फिर पुलिस ने दरवाजा को तोड़ा. इसके बाद पुलिस जब कमरे में गयी तो वह फांसी के फंदे में लटका हुआ था और मृत था. युवक मूल रूप से शिवहर जिले के पिपराही का रहने वाला था. वह पटना में रह छोटा-मोटा काम कर जीवनयापन करता था. घटना की जानकारी पुलिस ने उसके पिता श्यामा राय को दी. परिजन पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने साथ लेकर चले गये. कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि वह इन दिनों मानसिक रूप से परेशान था. यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हज की तीसरी किस्त 18 मई तक कर सकते हैं जमा

हज-2023 के लिए अंतिम किस्त की राशि जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ा कर 18 मई कर दी गयी है. राज्य के वैसे जायरीन जो गया एयरपोर्ट से हज के लिए उड़ान भरेंगे, उन्हें अंतिम किस्त के रूप में 1,48,561 रुपये और कोलकाता से उड़ान भरने वाले जायरीनों को अंतिम किस्त के रूप में 1,24, 539 रुपये जमा करने होंगे.

जेएनवी में 11वीं में एडमिशन के लिए 31 तक आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जेएनवी 11वीं में एडमिशन 2023 लेटरल एंट्री के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी कर दी है. 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है. करेक्शन विंडो एक से दो जून को खुलेगी. परीक्षा 22 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित की जायेगी. जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की है, जहां जेएनवी संचालित हो रहे हैं, वहां आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म एक जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए.

भागलपुर में बच्चों के विवाद में जमकर चले रोड़े, 12 लोग जख्मी

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी इब्राहिमपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद विकराल रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी होने की बात बतायी जा रही है. इस घटना में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग घायल होने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है. घायलों में महिलाएं, बच्चे-बच्चियां शामिल हैं. सूचना पर सबौर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष को थाने लेकर आये, जहां से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इस संवंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामूली बच्चों के विवाद में परिजन आपस मे उलझ गये. दोनों तरफ से लोग घायल हुए. आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

मधुबनी में एलआईसी ऑफिस के सामने लूटपाट, दंपति से छीना डेढ लाख

मधुबनी के झंझारपुर में एलआईसी ऑफिस के सामने में लूटपाट की घटना हुई है. एक बाइक सवार दंपति से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए छीन लिये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें