Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
बिहार के औरंगाबाद में वांछित नक्सली गोरा यादव अपने एक किशोर साथी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल और कोबरा बटालियन के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए. चर्चित नक्सली विकास यादव के दाहिना हाथ माना जाता था. इसपर विभिन्न थानों में 12 से ज्याद मामले दर्ज हैं.
पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में आज दिनदहाड़े एक कुख्यात अपराधी भोला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. अज्ञात बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान पुलिस ने पटना का कुख्यात अपराधी भोला राय के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि भोला राय पर कई मामले दर्ज थे.
इस साल लगभग 3,500 यात्री गया एयरपोर्ट से मदीना को जाएंगे. बाकी बचे हज यात्री कोलकाता से रवाना होंगे. गया एयरपोर्ट से 21 मई से गो फर्स्ट एयरलाइंस विमान मदीना के लिए रवाना होगी और रोजाना दो फ्लाइट में करीब 200 यात्रियों को भेजा जाएगा. यह सिलसिला 6 जून तक चलेगा और 40 दिन का हज यात्रा पूरा करने के बाद पुनः हज यात्रियों की वापसी गया एयरपोर्ट पर ही होगी.
बिहार के रोहतास में शव बरामद होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला जिले के नासिर गंज इलाके का है. जहां एक साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि साधु का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.घटना नासिर गंज इलाके के बडीहा की है.
गया में टॉप टेन में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ दर्जन भर मामले दर्ज बताए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी हुई और दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में सुदामा यादव और संतोष चौधरी शामिल हैं. सुदामा यादव की गिरफ्तारी मोहनपुर थाने में दर्ज विभिन्न कांडों में की गई है. वहीं, संतोष चौधरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपराधी टॉप टेन में शामिल थे. पुलिस की कार्रवाई में इन्हें धर दबोचा गया.
नवादा: नवादा से सोमवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को चिंताजनक हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप छापामारी करने जा रही पुलिस गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
बिहार के जमुई से खबर है जहां एक रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी को बचाने में अपनी जान गवा बैठा. सोमवार की सुबह उनकी पत्नी घर की सफाई कर रही थी उसी वक्त महिला को करंट लग गया. पत्नी की चिल्लाने आवाज सुनकर बचाने गए पति की करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना जिले के झाझा रेलवे कॉलोनी का है. जहां अपनी पत्नी को करेंट से बचाने गए रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने रेलवे कर्मचारी को रेलवे अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार जारी है. बाबा बागेश्वर एक के बाद एक भक्तों की पर्चियां निकाल रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. दिव्य दरबार में मौजूद भारी संख्या में लोग अपनी पर्ची खुलने का इंतजार कर रहे हैं. दिव्य दरबार के बाद बाबा बागेश्वर हनुमंत पाठ का शुभारंभ करेंगे.
पटना हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश अन्नी रेडी ने सोमवार को राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने उन्हें शपथ दिलायी. शपथ के दौरान पटना हाईकोर्ट के कई जज मौजूद रहे. पहली बार किसी जज का राजभवन में शपथ हुआ. आम तौर चीफ जस्टिस हाईकोर्ट में ही शपथ दिलायी जाती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार का आज आयोजनम किया जा रहा है. जनता दरबार में सीएम ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुनेंगे.
मोतिहारी में तेज आंधी के वजह से एक भीषण आगलगी कि घटना घटित हुई है जिसमें लगभग 35 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं. यह घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोभ गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांसवाड़ी में पहले आग लगी. इसके बाद, वो पास के झोपड़पट्टी में फैल गयी.
मसूदन स्टेशन पर 13401/13402 की ठहराव की मांग को लेकर दैनिक रेलवे यात्री संघ समिति के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है. यात्री 13401 भागलपुर-दानापुर को रोक कर रखे हैं. साथ ही, ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. सुबह 7:30 से किऊल-जमालपुर मार्ग पर आवागमन ठप है.
शरीर में इंसुलिन की मात्रा को तेजी से बढ़ाने वाले ट्यूमर इंसुलिनोमा का सफल इलाज राज्य में पहली बार आइजीआइएमएस में किया गया. पटना के खुसरूपुर की 54 वर्षीया अनिल देवी पिछले कई महीनों से कमजोरी और बार-बार बेहोश होने की शिकायत से परेशान थीं. उन्हें आइजीआइएमएस लाया गया. यहां इंडोक्राइन रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद कुमार ने जांच करवा पैंक्रियास के अंदर 2 सेमी इन्सुलीनोमा ट्यूमर होने का पता लगाया. इसके बाद गैस्ट्रोसर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साकेत कुमार ने लेप्रोस्कोपिक विधि से ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. अगले एक-दो दिनों में अस्पताल से मरीज को छुट्टी दे दी जायेगी.
मुजफ्फरपुर के डुमरी में शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सदर थाने की पुलिस ने गोबरसही डुमरी में शराब की नशे में हंगामा करते दो अलग-अलग व्यक्तियों को दबोचा है. इसे लेकर दारोगा राजेंद्र कुमार शर्मा और जमादार प्रेमशंकर पासवान के बयान पर सुस्ता माधोपुर के अश्विनी कुमार और गोबरसही के रोहित कुमार क्रमश: प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गयी.
नौबतपुर के तरेत पाली में चल रही हनुमंत कथा में रविवार को अपेक्षा से ज्यादा भीड़ जुट जाने कारण कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने दूसरे दिन की कथा समय से पहले ही खत्म कर दी. हनुमंत कथा सुनने के लिए दूसरे दिन बिहार ही नही आसपास के कई राज्य से करीब डेढ़ से दो लाख की भीड़ यहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि भीड़ को देखते हुए आयोजक समिति के द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन रद्द कर दिया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए