Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
राजधानी पटना एक बार फिर गोली चलने से थर्रा उठा, लगभग दर्जनों राउंड चली गोली से एक की मौत हो गयी वहीं चार लोग घायल हो गए. घटना जेठूली गांव की है जहां लगभग दर्जनों राउंड से अधिक गोली चली है
बेतिया में खाना पकाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी और दो घर जलकर खाक हो गए. पिपरासी अंचल क्षेत्र अंतर्गत सेमरा लबेदहा पंचायत के साठी टोला गांव की ये घटना है. जहां रविवार की सुबह खाना पकाते वक्त ये हादसा हुआ. घर में रखी सामग्री जल गई और लाखों का नुकसान हो गया.
बिहार में कई जिलों में लोन देने के नाम पर ठगी एक मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि ठगी का शिकार केवल महिलाएं है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का समूह बना कर रोजगार के लिए लोन देने के नाम पर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के फुलबाड़ी टोला चंडी स्थान में चल रही जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि कंपनी दो करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग गयी. कंपनी ने मुंगेर, लखीसराय एवं भागलपुर की गरीब महिलाओं को अपना शिकार बनाया. इसके बाद रातों-रात कंपनी दफ्तर बंद कर दिया और उसके कर्मचारियों ने अपना- अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ वासुदेवपुर थाने में आवेदन दिया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए