Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर के व्यवहार से आहत आईपीएस अधिकारी विकास वैभव गये दो माह की छुट्टी पर चले गये हैं. उन्होंने आज ही सोशल साइट पर इस बात को लेकर पोस्ट किया था कि डीजी रैंक की अधिकारी शोभा अहोतकर ने उनसे गाली-गलौज किया है.
भारतीय पुलिस सेवा के 7 ट्रेनी आईपीएस को बतौर ASP जिला अलॉट कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. ये सभी ट्रेनी आईपीएस अधिकारी 2020 एवं 2021 बैच के हैं. इन सभी को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त कर 29 सप्ताह के जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है.
नालंदा के नूरसराय थाना के अनधन्ना मोड़ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप मृतक युवक के दोस्त पर लगा है. आरोप है कि हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. गुरुवार को नूरसराय टेंपो स्टैंड के पास परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित जदयू MLC राधाचरण सेठ और उनके करीबी सहयोगी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनर अशोक प्रसाद (ब्रॉडसन के एमडी) के यहां गुरुवार को तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
पटना. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. विद्यार्थी स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है. सीबीएसई ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विंडो को लिंक को ओपेन कर दिया है. 15 फरवरी से कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षा शुरू की जायेगी. सभी स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थियों की साइन और फोटो अटैच करने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी करेगा.
बिहार की राजधानी पटना से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर अपराधियों ने एक साथ चार लोगों को गोली मारी है. यह घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके की बतायी जा रही है. अपराधियों ने ऊर्जा स्टेडियम के पास एक महिला से चेन स्नैचिंग के दौरान गोली मार दी. वारदात बीती रात करीब 1 बजे हुई है. हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में सेंटर पर प्रवेश को लेकर बड़ा बदलाव किया है. 14 से 22 फरवरी तक चलने वाले मैट्रिक परीक्षा में अब स्टूडेंट्स को आधे घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 1:45 से पांच बजे तक होगी. प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को नौ बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 1:15 बजे दोपहर तक ही सेंटर के अंदर प्रवेश मिलेगा. इससे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक सेंटर पर प्रवेश मिलता था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए