Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चंदन कुमार (23 वर्ष), पिता प्रेम शंकर सिंह तिलक ताजपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक चंदन गाड़ी किराए पर लगाने का काम करता है. इसका किराया करीब 20 हज़ार रुपए उसके दोस्तों पर बाकी था. चंदन ने जब रुपये मांगे तो उनकी आपस में लड़ाई हुई. इसी दौरान उसके बदमाश दोस्तों ने विक्की की गोली मारकर हत्या कर दी.
बिहार में इन दिनों महागठबंधन के नेता खूब बयानबाजी कर रहे हैं. रविवार को जमुई पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने महागठबंधन सरकार को लंगड़ी सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि अभी जो तेजस्वी यादव की स्थिति है वो पूर्ण सरकार में नहीं है.अभी गठबंधन की सरकार है.
कैमूर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं हुई है. हम विपक्ष की एकता चाहते है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने निमंत्रण भेजा है. हमारे पार्टी के अध्यक्ष हैदराबाद जाएंगे. कांग्रेस से बात नहीं हुई है. उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनसे बात करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कैमूर पहुंची है. सीएम नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं का जायजा लिया है. इसके बाद पुराना पंचायत भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन किया. अब वहां से कोचाड़ी जाएंगे और बुनकरों से मिलकर उनसे बात करेंगे. इसके साथ ही उनके कार्य को भी देखेंगे.
पटना. पटना में सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना हुआ है. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी अगले 10 दिनों तक ठड का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति कायम रहेगी.
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज के समीप शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सिपाही चंद्रभूषण पाल, अखिलेश कुमार व रवि रंजन शामिल हैं. उनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही अखिलेश कुमार के हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर है.
जहानाबाद में नगर थाना, कल्पा एवं कड़ौना ओपी की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हंगामा करते 6 नशेड़ियों को पकड़ी है. इसके साथ ही कल्पा ओपी की पुलिस ने किनारी बाजार स्थित शराब के अड्डे पर छापेमारी कर माफिया द्वारा जमीन के अंदर ड्रम व तसले में छिपाकर रखे गए 3 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए