Advertisement
नेचुरल तरीकों से त्वचा को मिलेगी ठंडक
चुभती, जलती गरमी के मौसम से सिर्फ आप ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा भी झुलसती है. ठंडी प्रकृति की कई कुदरती चीजें हैं, जो त्वचा को जलने से बचाती हैं. इस बारे में बता रही हैं हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट. चंदन पाउडर : इसकी प्रकृति ठंडी होती है, इसी कारण गर्मियों में पीये जानेवाले शरबत में […]
चुभती, जलती गरमी के मौसम से सिर्फ आप ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा भी झुलसती है. ठंडी प्रकृति की कई कुदरती चीजें हैं, जो त्वचा को जलने से बचाती हैं. इस बारे में बता रही हैं हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट.
चंदन पाउडर : इसकी प्रकृति ठंडी होती है, इसी कारण गर्मियों में पीये जानेवाले शरबत में इसका बखूबी इस्तेमाल होता है. आंतरिक तौर पर ठंडक प्रदान करनेवाले इस तत्व का ऊपरी तौर पर भी इस्तेमाल इस मौसम में बेस्ट है. धूप से जली हुई त्वचा में ठंडक का अहसास दिलाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और नारियल पानी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसके अलावा चंदन का फेस पैक कील-मुंहासों को दूर भगाने में भी सहायक है. एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच कैलेमाइन पाउडर, चुटकी भर कपूर, हल्दी व गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. ऐसा कुछ दिन तक करने से मुंहासे सूख जायेंगे.
खीरा : यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है, साथ ही साथ टैनिंग को भी दूर करता है. रोजाना एक महीने तक लगातार खीरे को कद्दूकस करके उसका लगभग एक शॉट रस पीने से त्वचा में निखार आता है. इस बचे हुए खीरे में एक चम्मच केओलीन पाउडर, आधा चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ी सी खस-खस डालकर स्क्रब बना लें और रोजाना चेहरे पर लाइट स्क्रब करें.
गुलाबजल : चेहरे को साफ करने और चमक बढ़ाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग प्रचलित है. सबसे अच्छी बात है कि इसका प्रयोग हर प्रकार की त्वचा यहां तक कि संवेदनशील त्वचा के लिए भी किया जाता है. इसके शीतल प्रभाव के कारण यह गर्मियों में त्वचा को तरोताज़गी प्रदान करने का बेहतरीन उपाय है.
पुदीना : पाचन तथा शीतल गुणों के कारण पुदीना को गर्मियों में अमृत समान माना जाता है. मुंहासों से निजात पाने के लिए रस का भी प्रयोग किया जाता है. दो गिलास पानी में ताजी पत्तियों को उबालें. जब पानी पक कर आधा रह जाये, तो उसे छान लें और ठंडा कर के फ्रिज में रख लें. दिन में दो से तीन बार इस नेचुरल एस्ट्रिजेंट से अपना चेहरा साफ करें.
कहा जाता है कि मुल्तानी मिट्टी सौंदर्य का खजाना है. यह प्राकृतिक कंडीशनर तो है ही, साथ ही ब्लीच भी है. धूप में झुलसी त्वचा को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का गूदा मिक्स कर के लगाएं. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन टैनिंग को रिमूव करके रंगत निखारता है और जलन में राहत देता है. इसे खट्टे छाछ में घोल कर बाल धोने से ऑयल कम होता है और बालों में चमक आ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement