21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनर्जी के लिए रोज करती हूं एक्सरसाइज : कंगना रनौत

घुंघराले बाल, सादगी भरी सुंदरता और चंचल अदाएं अभिनेत्री कंगना रनौत की खास पहचान हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में आकर भी बनावटीपन कंगना को रास नहीं आया और वे जैसी रही हैं, वैसी ही दिखना चाहती हैं. लाइफ में एनर्जी की जरा भी कमी न हो, इसलिए वे एक्सरसाइज और बैलेंस डायट को फॉलो करती हैं. […]

घुंघराले बाल, सादगी भरी सुंदरता और चंचल अदाएं अभिनेत्री कंगना रनौत की खास पहचान हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में आकर भी बनावटीपन कंगना को रास नहीं आया और वे जैसी रही हैं, वैसी ही दिखना चाहती हैं. लाइफ में एनर्जी की जरा भी कमी न हो, इसलिए वे एक्सरसाइज और बैलेंस डायट को फॉलो करती हैं. कंगना बता रही हैं फिटनेस से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें.
मैं बचपन से ही काफी दुबली-पतली रही हूं. टीन एज में मैं भी टोन्ड बॉडी चाहती थी. फैटी फूड्स खाना शुरू किया, मगर नतीजा अच्छा नहीं रहा. पेट पर चर्बी नजर आने लगी. तब मैंने अपने शरीर को उसी रूप में स्वीकार किया, जैसा कुदरत ने दिया है.
मैं जैसी थी, वैसी ही हूं, बस हमेशा एनर्जी से भरपूर रहने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करती हूं और बैलेंस्ड डायट फॉलो करती हूं. अपने फैन्स से कहूंगी कि अच्छा खाइए और जैसे हैं, वैसे ही दिखिए.
वर्कआउट रूटीन : मैं हफ्ते में चार दिन जिम जाती हूं. ट्रेनर लीना मोगरे इंटरवल ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो में गाइड करती हैं. रोज 45 मिनट योग जरूर करती हूं, जिसमें से 10 मिनट मेडिटेसन है. जिम से ज्यादा योग मेरी शरीर को फिट रखता है. नौ सालों से योग गुरु सूर्य नारायण मुझे सीखा रहे हैं. अच्छी सेहत के लिए सात-आठ घंटे की नींद जरूर लेती हूं.
हेल्दी डायट : अपनी डायट में 50 फीसदी कार्ब्स, 25-25 फीसदी प्रोटीन व हेल्दी फैट्स का फॉमरूला फॉलो करती हूं. इसमें ओटमील, सब्जियां, अंडे, ग्रिल्ड चिकन, टोफू, दाल, स्किम्ड मिल्क आदि होते हैं. सुबह पहले ऑमलेट लेती हूं. फिर एक प्लेट फ्रूट और प्रोटीन शेक. लंच में उबली सब्जियां, सलाद, चावल -दाल या चिकन-रोटी लेती हूं. रात का खाना भी ऐसा ही होता है. डिनर सोने से तीन घंटे पहले ले लेती हूं.
बातचीत : उर्मिला कोरी, मुंबई
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel