बालों की गिरने की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है.लेकिन लोग इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. नेशनल हेल्थ सर्वे की मानें, तो एक व्यक्ति के हर दिन औसतन 50 से 100 बाल गिरते हैं, जिस पर हमारा ध्यान भी नहीं जाता. बालों के गिरने के पीछे जीवनशैली, तनाव और कई दूसरी वजहें हो सकती हैं.
अब एक नयी स्टडी की मानें, तो आप कितनी देर तक काम करते हैं, इसका असर भी आपके बालों पर पड़ता है.एनल्स ऑफ ऑक्यूपेशनल एंड इन्वायनरमेंटल मेडिसिन नाम के जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 20 या 30 की उम्र के जो पुरुष हफ्ते में 52 घंटे से ज्यादा काम करते हैं, उन्हें यह समस्या अधिक होती है. यानी हफ्ते में पांच दिन के हिसाब से अगर आप हर दिन 10 घंटे से ज्यादा काम करते हैं, तो आपके बाल दूसरों की तुलना में ज्यादा गिरेंगे.