जमशेदपुर : दीपावली में टेराकोटा के घरौंदे का विशेष महत्व होता है. इसे माता लक्ष्मी के लिए शुभ माना जाता है. बोकारो के निताई कुंभकार पिछले पांच से साकची बिष्टुपुर के रास्ते फुटपाथ पर टेराकोटा के घरौंदे सजाते हैं. घरौंदे के साथ-साथ उसमें दीप सेट, लैंप सेट आदि भी होते हैं. राह चलते लोगों की उस पर नजर पड़ती है. लोग वहां रुककर इसकी खरीदारी करते हैं. गुरुवार को बूंदा-बांदी के बीच स्कूल स्टूडेंट्स के साथ-साथ लोगों ने घरौंदे की खरीदारी की.
शुभ होती है खरीदारी
बाराद्वारी की अमीषा राव ने बूंदा-बांदी के बीच टेराकोटा का घरौंदा खरीदा. उन्होंने बताया कि वे हर साल बिष्टुपुर के फुटपाथ से ही घरौंदा ले जाती हैं. जहां दीपावाली को लेकर घरौंदे सज जाते हैं. उन्होंने डिजाइन घरौंदे की खरीदारी की.
कछुए की भी हुई खरीदारी
नार्दन टाउन की श्वेता सालिनी घरौंदे के साथ-साथ टेराकोटा के कछुए की भी खरीदारी की. उन्होंने बताया कि कछुआ सुख-समृद्धि का प्रतीक है. दीपावली के दिन इसे घर में रखना शुभ माना है. वे हर साल घरौंदा ले जाती हैं.
दीप सेट भी आ रहे पसंद
बाराद्वारी की प्रीति राव ने घरौंदा के साथ-साथ दीप सेट लिया. उन्होंने बताया कि वे बचपन से मां के साथ इसकी खरीदारी करती आ रही हैं. पहले तो घर में घरौंदा बनता था. इसको लेकर दुर्गा पूजा के बाद से तैयारी शुरू हो जाती थी.