22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन की दुनिया में एलिगेंट लुक

रांची : फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. इन दिनों डिजाइनरों ने कई लेटेस्ट कलेक्शन लांच किये हैं. पार्टी वियर, फेस्टिव वियर को एलिगेंट लुक दिया जा रहा है. इस समय फेस्टिव वियर के लिए शरारा और गरारा पर फोकस किया गया है़ वहीं पार्टी वियर के लिए सीमर […]

रांची : फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. इन दिनों डिजाइनरों ने कई लेटेस्ट कलेक्शन लांच किये हैं. पार्टी वियर, फेस्टिव वियर को एलिगेंट लुक दिया जा रहा है. इस समय फेस्टिव वियर के लिए शरारा और गरारा पर फोकस किया गया है़ वहीं पार्टी वियर के लिए सीमर और क्रश डेस की डिमांड दिख रही है. खादी को भी नये लुक में डिजाइन किया गया है़

प्लीटेड क्यूलेट पैंट
अभी क्यूलेट पैंट फैशन में है़ं अब इसे नया लुक देने के लिए इसमें प्लीट्स डाले गये है़ं पहले क्यूलेट सिर्फ कैजुअल लुक के ट्राइ किये जाते थे़ अब इसे ऑफिस वियर के लिए डिजाइन किया गया है. ट्यूलिप पैंट विथ खादी

वही हैंडवर्क के साथ ट्यूलिप पैंट बनाया गया है़ इसे अोवरकोट और प्लाजो के साथ डिजाइन किया गया है़ इसे दो से तीन सेट में डिजाइन किया जा रहा है. इस समय यह फैशन ट्रेंड में शामिल है.

टू पीस सीमर ड्रेस
पार्टी वियर में सीमर ड्रेस की डिमांड रहती है. इन दिनों टू पीस की सीमर ड्रेस बनायी जा रही है. टू पीस आउटडेटेड हो गये थे़ एक बार फिर सीमर ड्रेस को ट्रेंड में शामिल कर लिया गया है.

इधर वेडिंग एक्सपो में फेस्टिव कलेक्शन की भरमार
फैशन प्वाइंट एग्जीबिशन (होटल कैपिटाेल हिल) में लेटेस्ट कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. शुक्रवार से शुरू दो दिवसीय फेस्टिव एंड वेडिंग एक्सपो का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि मिस इंडिया टूरिज्म समर्पणा सिंह रहीं. यहां लेटेस्ट फैशन वियर, डिजाइन ड्रेस, एक्सक्लूसिव गिफ्ट अाइटम, फुटवियर, होम डेकोर और होम एसेसरीज उपलब्ध है. सिंधारा और हरियाली तीज को लेकर भी सिल्क की साड़ियां और गहनों के खूबसूरत कलेक्शन पेश किये गये हैं.

शरारा सूट
फेस्टिव सीजन को लेकर फैशन ट्रेंड में इन दिनों शरारा सूट काफी इन में है़ शरारा के साथ दुपट्टे का कंबीनेशन दिया जा रहा है़ ऑफ व्हाइट के साथ कलरफुल थ्रेड वर्क से इस नया लुक दिया जा रहा हैं.

क्रश ड्रेस
इस समय क्रश काफी इन में है़ पहले क्रश के सिर्फ पैंट बनाये जा रहे थे़ अब क्रश की पार्टी वियर ड्रेस बनायी जा रही है़ डिजाइनर क्रश मेटेरियल को यूज कर नया ट्रेंड बना रहे हैं.

जंप सूट
लेटेस्ट फैशन में एनिमल प्रिंट काफी इन में है़ दुल्हनें ज्यादा पहनना पसंद कर रही है़ं क्योंकि यह जंप सूट यंग गर्ल्स को बिल्कुल नया लुक दे रहा है. इन दिनों होजरी मेटेरियल में भी जंप सूट बनाये जा रहे हैं.

वेस्टकॉट
अब तक वेस्टकॉट को फॉर्मल लुक के लिए इस्तेमाल किया जाता था़ अब कैजुअल और एलिगेंट लुक के लिए खादी के वेस्टकॉट बनाये जा रहे है़ं इसके साथ ओवरकोट और पैंट का टच दिया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें