Advertisement
Health Plus: बच्चों में विकास संबंधी अक्षमताओं का पता लगा सकेंगे सेंसर
बोस्टन : वैज्ञानिकों ने एक नरम, गैर विषैला पहन सकने योग्य सेंसर विकसित किया है जिसे हाथ में पहना कर अंगुलियों की गति पर नजर रखने के साथ ही यह पता लगाया जा सकता है कि किसी चीज को कितनी ताकत से पकड़ा जाता है. समय से पूर्व जन्मे बच्चों में अक्सर संज्ञानात्मक विकास संबंधी […]
बोस्टन : वैज्ञानिकों ने एक नरम, गैर विषैला पहन सकने योग्य सेंसर विकसित किया है जिसे हाथ में पहना कर अंगुलियों की गति पर नजर रखने के साथ ही यह पता लगाया जा सकता है कि किसी चीज को कितनी ताकत से पकड़ा जाता है.
समय से पूर्व जन्मे बच्चों में अक्सर संज्ञानात्मक विकास संबंधी और न्यूरोमोटर अपंगता विकसित हो जाती है. इन अपंगताओं के प्रभाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका संज्ञानात्मक और मोटर जांच के जरिये उनका जल्दी पता लगाना होता है.
हालांकि छोटे बच्चों की मोटर क्रियाओं को सही-सही मापना और दर्ज करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि कोई भी परिजन बता सकता है कि बच्चे अपने हाथों में भारी उपकरण पहनना पसंद नहीं करते और ऐसी दिलचस्प चीजों में उनका गहरा लगाव होता है जिसमें नहीं होना चाहिए.
अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र सियी शू ने कहा, हमने एक नये प्रकार का प्रवाहकीय द्रव्य विकसित किया है जो खारे पानी की छोटी सी बूंद से ज्यादा खतरनाक नहीं है.
शू ने कहा, यह पूर्व के जैवसंगत मिश्रणों से चार गुणा ज्यादा प्रवाहकीय है जिससे साफ और कम शोर करने वाले डेटा मिल सकते हैं. इस मिश्रण को पोटेसियम आयोडाइड और ग्लाइसरोल से तैयार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement