22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहनें वही जो हो आरामदायक

कभी साड़ी में लिपटी महिलाएं भारतीयता की पहचान होती थीं, लेकिन आज भारतीय महिलाओं का पहनावा काफी बदल गया है, अब वो सिर्फ साड़ी और सलवार-कमीज में ही नहीं जींस, शार्ट्‌स और मिनीज में भी नजर आती हैं. समय के साथ पहनावे में आये इस बदलाव के कई कारण है, सबसे बड़ा कारण जो समझ […]

कभी साड़ी में लिपटी महिलाएं भारतीयता की पहचान होती थीं, लेकिन आज भारतीय महिलाओं का पहनावा काफी बदल गया है, अब वो सिर्फ साड़ी और सलवार-कमीज में ही नहीं जींस, शार्ट्‌स और मिनीज में भी नजर आती हैं.

समय के साथ पहनावे में आये इस बदलाव के कई कारण है, सबसे बड़ा कारण जो समझ में आता है वह है महिलाओं का डेली रूटीन. पहले महिलाएं और लड़कियां घर तक सीमित रहती थीं लेकिन आज उनकी भूमिका बहुत बदल चुकी है, ऐसे में महिलाओं ने वही पहनना पसंद किया जो ट्रेंडी और स्टाइलिश, तो हो ही आरामदायक भी हो.

आइए जानें आज के समय में महिलाएं किस कपड़े में खुद को कंफर्टेबल फील करती हैं और क्यों? क्या वे साड़ी बिलकुल भी नहीं पहचनना चाहती?

रांची, B.I.T की छात्रा शुभ्रा का कहना है कि ‘उन्हें सभी तरह के कपड़े पहनना पसंद है. वह अपनी सुविधा और समय के अनुसार कपड़े पहनती है.’
महिलाओं को जैसे फैशन ट्रेन्ड की आदत हो गई हो. इन दिनों ऐथलेटिक और स्पार्टी लुक के तरफ महिलाओं और लड़कियों का रूझान बढ़ता जा रहा है . ऐसे मे वह इन्हें पहनकर अलग व आकर्षण लुक मे नजर आ रही है
.
लड़कियां रफल्स टॉप, स्कर्ट, शर्ट और गाउन को भी खूब पसंद कर रही है. कॉलेज स्टूड़ेंटस के अलावा ऑफिस गलर्स के बीच भी यह ट्रेन्ड काफी फ़ॉलो हो रहा है.
इस समय चल रहे ट्रेन्डी फैसन में ब्राइट कलर खूब देखने को मिल रहे हैं . ऐसे में महिलाएं और लड़कियां भी इन्हे अपने ड्रेस सेंस में शामिल कर रही हैं. रांची की महिला ने बताया कि फैसन में इस समय ब्राइट कलर का खूब प्रयोग हो रहा है .
इसके अलावा बेहद छोटा , मध्यम और बड़े साइज में उपलब्ध रफल्स ड्रेस का आकर्षण इन दिनों महिलाओं और लड़कियों मे काफी अधिक है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें