13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहफा वही जो दुल्हन व उसके पिया मन भाये

इस मौसम में जहां देखो वहां शादी-ब्याह, पार्टी-फंक्शन की बातें हो रही हैं. जिनके घर शादी है वे तो तैयारी कर ही रहे हैं, जिन्हें पार्टी में शामिल होना है वे भी कुछ कम नहीं दिमाग लगा रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा लोग गिफ्ट को लेकर माथापच्ची करते हैं. शादी में शामिल होने वाले […]

इस मौसम में जहां देखो वहां शादी-ब्याह, पार्टी-फंक्शन की बातें हो रही हैं. जिनके घर शादी है वे तो तैयारी कर ही रहे हैं, जिन्हें पार्टी में शामिल होना है वे भी कुछ कम नहीं दिमाग लगा रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा लोग गिफ्ट को लेकर माथापच्ची करते हैं.
शादी में शामिल होने वाले लोग अपने ड्रेसेज को लेकर तैयारी तो करते ही हैं, गिफ्ट के लिए भी खूब सोचते हैं. कभी-कभी आप भी देखते होंगे कि कई लोग बिना सोचे कुछ भी गिफ्ट दे देते हैं, भले ही वह यूज का हो या न हो. शॉपकीपर्स भी कहते हैं कि शादी के मौसम में गिफ्ट की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. लोगों को ऐसा गिफ्ट देना चाहिए, जो उसके काम आये, उसके चेहरे पर मुस्कान लाये़ अश्वनी कुमार राय की एक रिपोर्ट़
यूजलेस आइटम भी कम नहीं मिलते
शादी-ब्याह के मौके पर गिफ्ट देने और लेने की परंपरा बहुत पुरानी है़ इस खास अवसर पर कई लोग तो पुराने गिफ्ट भी दे देते हैं, जिससे देख दूल्हा-दुल्हन को बाद में गुस्सा भी आता है.
इस बारे में बोरिंग रोड के संजय कुमार कहते हैं कि शादी खत्म होने के बाद सबसे पहले लोग गिफ्ट ही खोलते हैं, जिसमें ज्यादातर गिफ्ट कॉमन होता है. कप सेट, बॉल सेट, फोटो फ्रेम और फोटो एलबम देने की परंपरा भी बहुत पुरानी है. लोग आज भी ऐसी चीजें देते हैं, जिसे देख कर वैसी खुशी नहीं मिलती, जो होनी चाहिए. लोग पार्टी में जाने से पहले बिना सोचे-समझे कुछ भी दे देते हैं, जो बिना काम का चीज होता है.
पहले से कर लें तैयारी ताकि कन्फ्यूजन न हो
गिफ्ट लेन-देन की बात करें, तो कई लोग यहां ऐसे भी हैं, जो गिफ्ट लेन-देन में हर वक्त कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे लोग एक दिन गिफ्ट खरीदने में ही समय बिता देते हैं. इन्हें पता नहीं होता कि कौन सा गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट है. ऐसे में कभी-कभी जल्दबाजी में गलत तरह के गिफ्ट दिला जाता है. इस बात की जानकारी देते हुए राजा बाजार के राजेश कुमार ने बताया कि हमेशा में किसी पार्टी या शादी में जाने वक्त गिफ्ट ही गिफ्ट खरीदने की सूझती है. इस कारण जल्दबाजी में सही तरह का गिफ्ट नहीं ले पाता है. वे कहते हैं किसी को परफेक्ट गिफ्ट देना भी एक कला है.
हर किसी में गिफ्ट खोलने का होता है एक्साइटमेंट
मगध महिला कॉलेज की साक्षी समृद्धि कहती हैं कि शादी किसी की हो, लेकिन शादी खत्म होने के बाद उन्हें गिफ्ट का इंतजार जरूर होता है. हर किसी खोलने की एक्साइटमेंट होती है.
कई लोग तो स्टेज पर ही गिफ्ट देख कर यह अंदाजा जरूर कर लेते हैं कि आखिर गिफ्ट में क्या होगा? गिफ्ट देख कर कुछ का मूड भी ऑफ हो जाता है, इसलिए गिफ्ट ऐसा दे, जो लेने वाले के चेहरे पर खुशी ला सके. शॉप में गिफ्ट ले रहे बोरिंग रोड के राजेश कहते हैं कि गिफ्ट महंगा या सस्ता नहीं होता है. सबसे बड़ी बात यह होती है कि जो गिफ्ट दे रहे हैं उसका उपयोग क्या हो सकता है. कभी-कभी छोटी सी छोटी चीज काम की होती है.
मार्केट में जरूरत के कई गिफ्ट मौजूद, बस सोचकर खरीदें
एक तरफ, जहां गिफ्ट देने में कई लोग नासमझ हैं. वहीं मार्केट में लोगों की जरूरत के लिए के लिए कई तरह की आकर्षित गिफ्ट लोगों को आकर्षित कर रही हैं. अगर लोग समझ-बूझ कर शॉपिंग करें, तो उन्हें बजट में बेहतर गिफ्ट मिल जायेगा. नयी शादी करने वालों को गिफ्ट में फोटोफ्रेम, कप सेट और बॉल सेट या फिर अन्य पुरानी चीजों को देने के बजाय उन्हें कुछ बेहतर और उपयोग की चीजें दे सकते हैं.
इसके लिए क्रिस्टल क्लॉक, मेटल की डेकोरेटिव आइटम, लाइट लैंप, फाउंटेन, डिजाइनर हैंगिंग वॉल, पत्थर की गणेश और अन्य मूर्तियां जैसी चीजें आ रही हैं. ऐसी चीजों से घर में चार-चांद लगा सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी गिफ्ट है, जो किसी के दिल को छू सकती है. कई लोग यूनिक गिफ्ट दे रहे हैं, जिसे लोग पूरी जिंदगी याद रखते हैं.
एक नजर इसे देख लें
म्यूजिक सिस्टम विथ टीवी कैबिनेट 82 हजार से एक लाख रुपये
मोबाइल या टैब पांच से 25 हजार तक
इयरफोन 500 से 1500 रुपये तक
वुड की गणेश मूर्ति 1 से 5 हजार रुपये
फ्लावर पॉट 1 से 9 हजार रुपये
डिजाइनर क्लॉक 1 से बीस हजार रुपये
लाइट लैंप 1 से दस हजार रुपये
हाथी स्टैंड 5 से 8 हजार रुपये
फाउंटेन 2 से 20 हजार रुपये
क्रिस्टल क्लॉक 2 से बीस हजार रुपये
मेटल की डेकोरेटिव आइटम 4 से 8 हजार रुपये
मेकअप सेट एक से 5 हजार रुपये
वॉलेट सेट 500 से 2 हजार रुपये
टूर पैकेज 15 हजार से शुरू
दें कुछ ऐसा कि उन्हें याद रहे हमेशा
घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें
मोबाइल फोन भी दे सकते हैं
घर के डेकोरेटिव आइटम
फाउंटेन जो घर की रौनक बढ़ाये
फर्निचर आइटम, जो करीबी होने का अहसास दिलाये
कहीं के टूर पैकेज की बुकिंग कराकर दे सकते हैं
ज्वेलरी या कुछ ऐसी ही चीजें
कपल के लिए ड्रेस
कुछ ऐसे गिफ्ट जो अब भी दे देेते हैं लोग
फोटो फ्रेम
फोटो एलबम
सीनरी
कप सेट
बॉल सेट
चूड़ी बॉक्स
घड़ी
गिलास सेट
पेन स्टैंड
घर-गृहस्थी से जुड़ीं चीजें देनी चाहिए
लोग किसी शादी या पार्टी में जाने से पहले अपनी बजट और पसंद के अनुसार गिफ्ट खरीदते हैं. ऐसे में कई लोग कॉमन गिफ्ट की मांग करते हैं. कई लोग जरूरत को देखते हुए कुछ यूनीक गिफ्ट खरीदते हैं. दूल्हा और दुल्हन की यूज की कई ऐसी चीजें है, जो यहां मौजूद है. वेडिंग सीजन में ऐसी चीजों को खास तौर पर मंगाया जाता है. इसकी मांग इन दिनों खूब है.
– सविता, स्टाफ, आर्चीज गैलरी
वेडिंग सीजन में ज्यादातर लोग घर की इंटीरियर से संबंधित चीजों खरीद रहे हैं. घर बसाने के बाद हर कोई चाहता है कि उसके घर की सजावट भी बरकरार रहे, अब कई लोग गिफ्ट जरूरत के हिसाब से देते हैं. ऐसी चीजें जो रिश्तेदार या परिवार के सदस्य देते हैं.
– विकास कुमार, ओनर, स्किपर फर्निशिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें