Yellow Jhumka For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर पीले रंग के ये झुमके आपको देंगे खास लुक

बसंत पंचमी स्पेशल पीले रंग के झुमके (Image-Gemini)
Yellow Jhumka For Basant Panchami: बसंत पंचमी के मौके पर पीले रंग का विशेष महत्व होता है. ऐसे में आप अपने पीले रंग की ड्रेस के साथ पीले झुमके पहन पर अपने लुक को निखार सकती हैं.
Yellow Jhumka For Basant Panchami: बसंत पंचमी के मौके पर पीले रंग के भोग के साथ-साथ पीले रंग के कपड़े पहनने की भी झलक दिखाई देती है. इसकी वजह है कि बसंत पंचमी के दिन पीला रंग शुभ माना जाता है. इस दिन ज्यादातर लड़कियां पीले रंग के आउटफिट में दिखाई देती हैं. इस खास मौके पर अगर आप पीले ड्रेस के साथ पीले रंग के झुमके कैरी करेंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. इस लुक में आप सबसे अलग दिखेंगी. तो चलिए पीले रंग के झुमका के लेटेस्ट डिजाइनों को देखते हैं.
मीनाकारी येलो झुमका

झुमका हो या चूड़ियां मीनाकारी वर्क का तो बात ही लाजवाब है. बसंत पंचमी के मौके पर आप पीले रंग की ड्रेस के साथ मीनाकारी वर्क वाले पीले झुमके पहन सकती हैं. ये झुमके आपको बहुत रही खास लुक देंगे.
कुंदन एंड पर्ल झुमका

कुंदन एंड पर्ल का कॉम्बिनेशन तो गजब का होता है. अगर आप पीले रंग की साड़ी या फिर सूट के साथ पीले रंग के कुंदन एंड पर्ल झुमका पहनती हैं तो आप बहुत ही खूबसूरत देखेंगी.
इसे भी पढ़ें: Makeup Ideas For Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन सबसे अलग होगा आपका लुक, बस ट्राई करें ये मेकअप आइडियाज
येलो थ्रेड झुमके

थ्रेड वर्क वाले झुमके भी पीले रंग के पारंपरिक ड्रेस के साथ खूब जचते हैं. ये येलो झुमके त्योहार के दिनों में आपको सबसे स्टनिंग लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
लेयर्ड झुमका

पीले रंग के लेयर्ड झुमके साड़ी पर खूब जचते हैं. अगर आप इसे बसंत पंचमी पर पारंपरिक ड्रेस के साथ पहनती हैं तो ये आपको रॉयल लुक देंगे.
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami Special Mehndi Design: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
इसे भी पढ़ें: Latest Yellow Bangles For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगी पीले रंग की ये लेटेस्ट चूड़ियां
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




