10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World UFO Day 2022: आज है विश्व यूएफओ दिवस, जानें इसका इतिहास और क्यों खास है ये दिन

World UFO Day 2022: 2001 में एक संगठन 'विश्व यूएफओ दिवस संगठन' ने इस दिन को मनाने का फैसला किया ताकि यूएफओ में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोग सबूत इकट्ठा कर सकें. विश्व यूएफओ दिवस आज 2 जुलाई को मनाया जा रहा है.

World UFO Day 2022: हर साल दो जुलाई को विश्व यूएफओ दिवस के तौर पर मनाया जाता है. यूएफओ का मतलब होता है ‘अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट’ (Unknown Flying Object) या एलियन लाइफ फॉर्म्स. 2001 में एक संगठन ‘विश्व यूएफओ दिवस संगठन’ ने इस दिन को मनाने का फैसला किया ताकि यूएफओ में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोग सबूत इकट्ठा कर सकें.

यूएफओ क्या हैं?

यूएफओ को आमतौर पर दूसरी दुनिया से पृथ्वी पर आने वाले एलियंस का अंतरिक्ष यान माना जाता है.

क्या वास्तव में किसी ने यूएफओ देखा है?

नासा की एक साइट के अनुसार, अभी तक किसी भी अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में ‘यूएफओ’ नहीं देखा है. और न ही अभी तक किसी विदेशी अंतरिक्ष यान को देखने का कोई सबूत मिला है.

जानें यूएफओ दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • साल 2001 से यूएफओ दिवस (World UFO Day) मनाया जा रहा है. इसका मकसद है ‘अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट’ (UFO-Unknown Flying Object) और एलियंस की मौजूदगी पर बहस हो और सार्वजनिक तौर पर रिसर्च किए जाए. पहले ये 24 जून और 2 जुलाई दोनों दिनों पर मनाया जाता था. लेकिन अब इसे 2 जुलाई को ही मनाया जाता है.

  • आसमान में दिखने वाली ऐसी कोई ऐसी रहस्यमयी चीज जो इंसानों ने नहीं बनाई हो उसे आमतौर पर UFO का नाम दे दिया गया. 1950 के दशक तक ऐसे कई UFO अमेरिका (America) समेत दुनिया (World) के कई देशों के आसमानों में देखे जाने लगे थे.

  • रूसवेल क्रैश इतिहास का सबसे चर्चित केस माना जाता है. ये अमेरिका (America) के न्यू मेक्सिको के रूसवेल की साल 1947 की घटना है. जब एक संदिग्ध ‘गुब्बारे’ का क्रैश हुआ था. जबकि वहां रहने वाले कई लोगों ने ये माना था कि क्रैश हुआ मलबा, UFO का है.

  • 1970 के दशक के आसपास रूसवेल क्रैश पर कई थ्योरियां सामने आईं. एक थ्योरी में दावा किया गया कि ये मलबा स्पेसक्राफ्ट का है और मलबे से एलियंस (Aliens) का एक शव भी बरामद हुआ है, जिस पर वैज्ञानिकों (Scientist) ने रिसर्च (Research) भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें