Winter Picnic Celebration Ideas: ठंड के दिनों में सबके साथ पिकनिक मनाना बहुत अच्छा लगता है. सर्दियों में न धूप ज्यादा तेज होती है और न ही ज्यादा गर्मी लगती हैं. इस मौसम में लोग दोस्तों, परिवार या ऑफिस ग्रुप के साथ पिकनिक प्लान करना पसंद करते हैं. कोई घर के पास किसी पार्क में पिकनिक मनाता है तो कोई किसी खुले मैदान में जाकर मस्ती करता है. अगर आप भी इस विंटर पिकनिक का प्लान बना रहे हैं, तो इन मेजदार सेलिब्रेशन आइडियाज को जरूर ट्राई करें.
गरमा-गरम खाने का इंतजाम करें
सर्दियों में गर्म खाने का मजा दोगुना हो जाता है. पिकनिक में आप सूप, चाय, कॉफी, मैगी, पकौड़े, पराठे जैसी चीजें जरूर शामिल करें. अगर आपके पास थर्मस है तो आप इसमें गर्म ड्रिंक्स रखें, जिससे ठंड में सभी को आराम मिलता रहे.
फन एक्टिविटी
पिकनिक को मजेदार बनाने के लिए कुछ फन एक्टिविटीज जरूर प्लान करें. जैसे – अंताक्षरी, डम्ब शराड्स, क्रिकेट, बैडमिंटन या ट्रेजर हंट. ये गेम्स न सिर्फ टाइम पास करते हैं बल्कि ग्रुप के सभी लोगों को एक-दूसरे के करीब भी लाते हैं.
म्यूजिक लगाएं
पिकनिक में म्यूजिक माहौल बन जाए तो और भी ज्यादा मन खुश हो जाता है. आप अपने पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट तैयार करें और हल्का-फुल्का म्यूजिक चलाएं. चाहें तो आप डांस और सिंगिंग का भी मजा ले सकते हैं.
ग्रुप फोटो लें
पिकनिक की यादों को कैद करने के लिए ग्रुप फोटो जरूर लें. खूबसूरत लोकेशन, ठंडी धूप और हंसते-खिलखिलाते फेस वाली फोटो लें. ये तस्वीरें बाद में यादगार पल बन जाती हैं.
केक काटें
अगर पिकनिक किसी खास मौके जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी या फ्रेंडशिप डे पर हो रही है, तो केक काटना एक शानदार आइडिया हो सकता है. केक काटकर सेलिब्रेशन करने से पिकनिक का मजा और खास हो जाता है.
इसे भी पढ़ें: Best Picnic Recipe Ideas: पिकनिक का मजा करें दोगुना, साथ में ले जाएं ये टेस्टी डिशेज, जानें आसान रेसिपी आइडियाज
इसे भी पढ़ें: Travel Kit Ideas: परफेक्ट पिकनिक के लिए क्या रखें साथ? जानिए पूरी ट्रैवल किट की लिस्ट

